…तो करेंगे चुनाव का बहिष्कार

By: Feb 7th, 2025 12:55 am

सडक़ पक्की करने की मांग को लेकर बाग-पट्टी-भलैंद्रा और भुजड़ू के लोगों ने चेताया
कार्यालय संवाददाता- जोगिंद्रनगर
उपमंडल की ग्राम पंचायत नेर-घरवासड़ा के गांव बाग, पट्टी, भलैंद्रा व भुजड़ू के लोगों ने सडक़ पक्की करने की मांग की है। ऐसा न किए जाने की स्थिति में आने वाले पंचायत चुनावों का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। उपमंडल की नेर-घरवासड़ा पंचायत के गांव बाग, पट्टी, भलैंद्रा व भुजड़ू के लोगों का एक शिष्टमंडल सडक़ पक्की करने की मांग को लेकर स्थानीय एसडीएम से मिला व उनके माध्यम से प्रदेश लोक निर्माण मंत्री को ज्ञापन भेज कर सडक़ पक्की करने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि पहले इस सडक़ पर परिवहन निगम की दो बसें दौड़ती थी लेकिन सडक़ की बदहाली के बाद पिछले 3 सालों से दोनों बसे बंद हैं।

जिसका खामियाजा गांववासियों को भुगतना पड़ रहा है। बरसात के दिनों में तो पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। कहा गया कि इस बस्सी से भुजडू तक सडक़ का निर्माण लगभग 25 वर्ष पूर्व हुआ है। इस सडक़ को सिर्फ एक बार ही पक्का किया गया है, जिसकी हालत बहुत दयनीय हो चुकी है, जिस कारण गांव वासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और विशेषकर बरसात के दिनों में तो समस्या और भी ज्यादा बढ़ जाती है। उन्होंने मांग की है कि इस वर्ष बरसात से पहले इस सडक़ को पक्का किया जाए अन्यथा गांव वासियों को मजबूर होकर पंचायत चुनाव का बहिष्कार करना पड़ेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App