अमरीका में अंडों को लेकर मचा हाराकार, चोरी हो गए एक लाख अंडे, हजारों डॉलर थी कीमत

By: Feb 5th, 2025 2:50 pm

दुनिया के सबसे ताकतबर देश अमरीका में इन दिनों अंडों को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। हालात यह हैं कि अब यहां अंडों की चोरी भी होने लगी है। मामला पेन्सिलवेनिया शहर का है जहां हजारों डॉलर के एक लाख अंडों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक चोरी ग्रीन कैसल में पीट एंड गेरी ऑर्गेनिक्स LLC में हुई है। अंडों की कीमत 40,000 डॉलर बताई जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमरीका में इन दिनों अंडों की भारी कमी देखने को मिल रही है। अंडों की कीमतें बढ़ गई हैं। अमरीकी कृषि विभाग का कहना है कि थोक भाव में अंडे की कीमत औसतन 7.08 डॉलर हो गई है, जो 2 साल पहले से 7 गुना ज्यादा है। न्यूयॉर्क में अंडों की कार्टन की कीमतें 11.99 डॉलर तक पहुंच गई हैं। अमरीका में अंडों की सप्लाई कम और डिमांड अधिक है, तो ऐसे में लोगों को अंडों के लिए अधिक कीमत चुकानी पड़ रही है। कई लोग ऐसे भी हैं जो कीमतें और अधिक बढ़ने के डर से अधिक से अधिक अंडों को स्टॉक भी कर रहे हैं। फिलहाल, हालात को देखते हुए कुछ स्थानें पर खुदरा ग्राहकों के लिए खरीद की सीमा अधिकतम 3 कार्टन रख दी गई है।

बता दें कि अमरीका में अंडों की कमी के पीछे का कारण बर्ड फ्लू को बताया जा रहा है। यह समस्या पिछले कुछ महीनों से चल रही है। यहां बर्ड फ्लू की वजह से लाखों की संख्या में मुर्गियों की मौत हुई है, जिसके चलते अंडों की संख्या में भी भारी गिरावट देखने को मिली है। किसान समूह यूनाइटेड एग प्रोड्यूसर ने बताया कि साल 2022 बर्ड फ्लू के कारण 104 मिलियन अंडे देने वाली मुर्गियों की मौत हुई थी इसमें से सिर्फ अक्टूबर के महीने में ही 29 मिलियन मुर्गियों की मौत हो गई थी जिसके कारण बाजार में अंडों की कमी हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App