फोर-बाई-फोर में लाहुल की सैर

बस अटल टनल तक भेजे पर्यटक, बर्फ की वादियां देखकर हुए बेहद खुश
कार्यालय संवाददाता-कुल्लू
बर्फबारी होने के बाद गुरुवार को जिला कुल्लू और लाहुल-स्पीति का मौसम साफ हो गया। मौसम देखते ही पर्यटन नगरी मनाली की खूबसूरत वादियां और भी सुंदर दिख रही है। वहीं, लाहुल-स्पीति जिला भी ताजा हिमपात से बर्फ से ढक गया है। वहीं, मौसम खुलते ही पर्यटन नगरी मनाली पहुंचे पर्यटकों ने सोलंगनाला और लाहुल जाने का मन बना लिया। हालांकि फोर बाई फोर वाहनों को ही पुलिस प्रशासन ने आगे जाने की अनुमति दी। हालांकि पर्यटन स्थल सोलंगनाला तो काफी संख्या में पर्यटक पहुंचे। यहां साहसिक खेलों का भी आनंद लिया। बर्फ से खूब अठखेलियां की गई। वहीं, स्नो स्कूटर का भी खूब लुत्फ उठाया। इसके बाद कुछ पर्यटक फोर बाई फोर वाहन में अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल और नोर्थ पोर्टल पहुंचे। पुलिस ने नोर्थ पोर्टल के पास पुल तक ही पर्यटक वाहनों को भेजा और इसके बाद यहां से वापस मनाली की ओर भेजा या। यहां पर भी पर्यटकों ने खूब आनंद लिया और लाहुल की वादियां पर्यटकों को भा गई। हालांकि सामान्य वाहन यहां नहीं पहुंच सकते हैं। क्योंकि सोलंगनाला से लेकर अटल टनल के साउथ पोर्टल में भारी हिमपात हुआ। ऐसे में फोर बाई फोर वाहन से ही पर्यटकों ने बर्फीली वादियों का दीदार किया। प्रदेश के जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति में मंगलवार की रात और बुधवार सुबह और शाम के समय बर्फबारी हुई है। बर्फबारी होने से संपर्क मार्ग अवरूद्ध हो गए हैं सोलंगनाला से अटल टनल के साउथ पोर्टल और केलांग से अटल टनल नोर्थल पोर्टल तक बीआरओ ने मार्ग बहाली का कार्य जारी रखा है। बुधवार को भी मार्ग बहाल किया और गुरुवार फिर मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य जारी रखा है। इसके अलावा लाहुल के लिंक रोड़ भी बंद पड़े हैं। गुरुवार मौसम खुलते ही लोक निर्माण विभाग ने मार्गों की बहाली का कार्य शुरू कर दिया है। इसके अलावा स्पीति की बात करें तो यहां पर भी बर्फबारी होने से लिंक रोड़ बंद हो गए हैं। मौसम आज साफ हो गया है।
एसएचओ ने किया सडक़ का निरीक्षण
केलांग। केलांग से एटीआर तक बीआरओ ने मार्ग से बर्फ हटाई। लेकिन अभी मार्ग पर फिसलन है। जिस कारण फोर बाई फोर वाहन फिलहाल आपात स्थिति में जा सकते हैं। एसपी लाहुल-स्पीति मयंक चौधरी ने गुरुवार को एसएचओ को सडक़ का निरीक्षण करने के लिए अटल टनल रोहतांग के नोर्थ पोर्टल तक भेज दिया और एसएचओ ने निरीक्षण किया। निरीक्षण में यह पाया गया है कि फोर बाई फोर वाहनों के मार्ग ठीक है, लेकिन दो-तीन जगह मार्ग फिसलन भरा होने के लिए सामान्य वाहन चलने योग्य नहीं है।
बस सेवा बंद
ताजा बर्फबारी होने से लाहुल में बस सेवा भी पूरी तरह से बदं हो गई है। हालांकि हाल ही में केलांग-मनाली, केलांग-उदयपुर, केलांग-सलग्रां के लिए बस सेवा शुरू हुई थी, लेकिन एक बार फिर हिमपात होने से बस सेवा पूरी तरह से बंद हो गई है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App