बेकाबू होकर पलटा ट्रक
ऊना मुख्यालय स्थित रोटरी चौक पर पेश आया हादसा
नगर संवाददाता,ऊना
ऊना मुख्यालय स्थित रोटरी चौक पर बुधवार रात एक बेकाबू ट्रक अनियंत्रित होकर सडक़ पर पलट गया। इस दौरान एक दुकान को नुकसान पहुंचा है। ट्रक पलटने से दुकान का शटर टूट गया व दुकान का अन्य नुकसान हुआ है। हादसे में दुकानदार का करीब 20 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। ट्रक में रूई की पैकिंग लदी हुई थी। हादसा रात के समय हुआ है। अगर हादसा दिन के समय होता तो अति व्यवस्त रोटरी चौक पर हादसा भयावह हो सकता था। जानकारी के अनुसार कैंटर घोड़ा गाड़ी राजस्थान ने आ रही थी और जिला के धमांदरी स्थित उद्योग में रूई की सप्लाई पहुंचाने जा रही है। पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने कहा कि पुलिस ने रोटरी चौक में हुए हादसे पर त्वरित कार्रवाई की। दोनों पक्षों में समझौता होने पर केस दर्ज नहीं किया। उन्होंने वाहन चालकों से कहा कि वाहन धीरे चलाएं।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App