Van Mitra Training : वन मित्रों की होगी स्पेशल ट्रेनिंग, विभाग ने की तैयारी, ऐसी होगी व्यवस्था
-डिवीजन स्तर पर ट्रेनिंग में हिस्सा लेंगे सभी 2061 वन मित्र
-पांच दिन चलेगा ट्रेनिंग सत्र, दिन में प्रशिक्षण के बाद रात को घर वापसी की होगी व्यवस्था
विशेष संवाददाता-शिमला
हिमाचल में वन मित्र स्पेशल ट्रेनिंग के बाद फील्ड में उतरेंगे। वन विभाग ने इसकी रूपरेखा तय कर ली है। हाल ही में भर्ती वन मित्रों को डिवीजन आधार पर ट्रेनिंग दी जाएगी। वन मित्रों को पांच दिन का विशेष ट्रेनिंग के लिए फील्ड से सुझाव मांगे गए हैं। इसमें जगह और संख्या के बारे में डिवीजन को वन विभाग मुख्यालय जानकारी भेजने को कहा गया है। वन विभाग ने दो से तीन रेंज के वन मित्रों को एक ही जगह प्रशिक्षण देने की बात कही है। वन विभाग ने सभी डिवीजन से प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर फील्ड से सुझाव भी मांगे हैं। वन मित्रों की इस ट्रेनिंग के बाद उन्हें वन बीट में तैनाती मिल जाएगी। गौरतलब है कि वन विभाग ने हाल ही में 2061 पदों पर वन मित्रों की भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया है। वन मित्रों को तय मानदेय पर भर्ती किया गया है। विभाग में वन मित्रों की भर्ती पहली बार आयोजित की गई है। एक वन मित्र को एक बीट में वन रक्षा की जिम्मेदारी निभानी है। इनके परिणाम घोषित होने के बाद विभाग अब ट्रेनिंग देने जा रहा है। पांच दिवसीय इस ट्रेनिंग में वन मित्रों को नियमों का पाठ पढ़ाया जाएगा।
वन विभाग के अरण्यपाल और डीएफओ स्तर के अधिकारी डिवीजन में वन मित्रों को पांच दिवसीय ट्रेनिंग देंगे। इसके लिए आगामी दिनों में जगह चिह्नित करने के बाद फील्ड से वन विभाग के अधिकारी मुख्यालय को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे और वन विभाग इसके आधार पर ट्रेनिंग प्रोग्राम तय करेगा। वन विभाग ने इस बारे डिवीजन को पत्र लिखे हैं। इसमें विभाग ने साफ किया है कि ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए ऐसी जगह चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं जहां से वन मित्र प्रशिक्षण हासिल करने के बाद शाम को घर वापस लौट सकें। ट्रेनिंग प्रोग्राम पूरा दिन चलेंगे लेकिन वन मित्रों के लिए रात्रि ठहराव का प्रबंध नहीं होगा। ऐसे में विभाग ने उन जगहों को चिह्नित करने की बात कही है जहां वन मित्र प्रशिक्षण हासिल करने के बाद शाम को अपने घर आसानी से लौट सकें। इसके दो से तीन रेंज के लिए अलग-अलग ट्रेनिंग की व्यवस्था की जा सकती है। वन विभाग ने फील्ड से ट्रेनिंग के लिए चयनित होने वाली जगहों की क्षमता के बारे में भी जानकारी मांगी है। वन विभाग के अनुसार वन मित्रों को पांच दिन की इस खास ट्रेनिंग में उनके पद, काम और विभाग के प्रति निष्ठा के लिए सजग किया जाएगा। इस ट्रेनिंग को पूरा करने के बाद वन मित्र विभाग में सेवा देने के लिए पूरी तरह से तैयार होंगे। वन विभाग इनकी तैनाती को लेकर आगामी आदेश बाद में जारी करेगा।
—–राकेश शर्मा
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App