WPL 2025 : गुजरात जायंट्स ने एश्ले गार्डनर को बनाया टीम का कप्तान

नई दिल्ली। गुजरात जायंट्स ने वूमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर को टीम का कप्तान बनाया है। एश्ले गार्डनर को बेथ मूनी की जगह गुजरात जायंट्स का कप्तान बनाया है। जायंट्स के मुख्य कोच माइकल क्लिंगर ने कहा, “मैं मूनी को उनके अत्यधिक मूल्यवान नेतृत्व के लिए धन्यवाद, अब वह विकेटकीपिंग और ओपनिंग बल्लेबाजी लाइनअप पर ध्यान केंद्रित कर पाएंगी। वह हमारे टीम की एक प्रमुख खिलाड़ी बनी हुई हैं।”
क्लिंगर ने गार्डनर को लेकर कहा, “वह एक कड़ी प्रतियोगी हैं। उनकी खेल जागरूकता, सामरिक कौशल और खिलाड़ियों को प्रेरित करने की क्षमता उन्हें गुजरात जायंट्स की कप्तानी के लिए आदर्श विकल्प बनाती है। हमारा मानना है कि वह आगे बढ़कर नेतृत्व करेंगी और टीम को एक सफल अभियान की ओर ले जाएंगी।”
गार्डनर ने कप्तान बनाए जाने पर कहा, “गुजरात जायंट्स का कप्तान बनाया जाना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। मुझे इस टीम का हिस्सा बनना बेहद पसंद है और मैं आगामी सत्र में इस शानदार समूह का नेतृत्व करने के लिए उत्साहित हूं। हमारे पास युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का एक बेहतरीन मिश्रण है और हमारी टीम में बहुत सारी भारतीय प्रतिभाएं हैं। मैं टीम के साथ काम करने और अपने प्रशंसकों को गौरवान्वित करने के लिए उत्सुक हूं।”
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App