झाड़माजरी में अतिक्रमण पर चलाया पीला पंजा

विपिन शर्मा-बीबीएन
बीबीएन विकास प्राधिकरण ने झाड़माजरी में अतिक्रमण के खिलाफ छेड़े अभियान के तहत अवैध खोखे और रेहडिय़ों को हटाया। बता दें की इनको पहले भी नोटिस दिए गए थे, लेकिन अधिकतर वहां पर कब्जा जमाए बैठे रहे, जिन्हें मंगलवार को जेसीबी से हटा दिया गया। इस दौरान बीबीएनडीए की सीईओ सोनाक्षी तोमर भी स्वयं मौके पर मौजूद रही और प्राधिकरण की टीम को जरूरी दिशा-निर्देश देते रहे।
बीबीएनडीए की इस कवायद से अवैध कब्जा करने वालों और अतिक्रमणकारियों में हडकंप मचा रहा। बीबीएनडीए की सीईओ ने पुलिस की टीम को एलेंबिंक मार्ग पर पुलिस की गश्त बढ़ाने की हिदायत दी, ताकि दोबारा अवैध खोखे न लगे। उन्होंने बताया कि सभी खोखा धारकों को पहले ही नोटिस दें कर स्वयं अपनी रेहडिय़ों और खोखा को हटाने के निर्देश दे दिए गए थे। इस मौके पर टीसीपी गणेश लाल, एटीपी राजेश कोंडल, तहसीलदार वसंत ठाकुर, विकास परमार, ग्राम पंचायत भटौलीकला प्रधान सोनू देवी और बरोटीवाला थाना से पुलिस की टीम मौजूद रही। (एचडीएम)
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App