ई- केवाईसी करवाने पर ही मिलेगी 125 यूनिट फ्री बिजली

शिमला शहर में डोर-टू-डोर 75 प्रतिशत लोगों ने करवाई, अब आफिस में करवानी होगी केवाईसी
स्टाफ रिपोर्टर—शिमला
बिजली बोर्ड शिमला सिटी डिवीजन ने शहर के 75 प्रतिशत लोगों की ई-केवाईसी का कार्य पूरा कर लिया है, लेकिन इन दिनों शहर के अधिकतर मकान मालिक अपने गांव गए हैं। ऐसे में अब 15 प्रतिशत लोग ऐसे हैं, जिनकी केवाईसी नहीं हो पाई है। बिजली बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि पिछले दो महीनों से कर्मचारी डोर-टू-डोर जाकर ई-केवाईसी करवा रहे थे, लेकिन अब जिन लोगों की ई-केवाईसी का कार्य बचा है, उन्हें अब बिजली बोर्ड के कार्यालय में ही आना पड़ेगा। इसके लिए कर्मचारी तैनात कर दिए गए हैं। वहीं, बिजली बोर्ड उपभोक्ताओं को अब सिर्फ एक मीटर पर ही 125 यूनिट फ्री बिजली देगा, जिसके चलते इन दिनों बिजली के मीटरों की ई-केवाईसी का कार्य चल रहा है। इसके लिए सरकार ने 15 फरवरी तक ई-केवाईसी करवाने की अंतिम तारीख तय की है। अगर इस अवधि तक कोई उपभोक्ता बिजली मीटर की ई-केवाईसी नहीं करवाता है तो उन्हें एक मीटर पर मिलने वाली 125 यूनिट फ्री बिजली से भी हाथ धोना पड़ेगा। बता दें कि शिमला शहर में 47 हजार बिजली बोर्ड के उपभोक्ता हैं। इसमें एक घर पर लोगों ने 5 से अधिक मीटर लगाए हैं। इसमें से एक ही मीटर की ई- केवाईसी होगी।
हम पिछले काफी समय से डोर टू डोर जाकर उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी का कार्य कर रहे हैं। इसमें हमने 75 प्रतिशत लोगों की ई-केवाईसी का काम पूरा कर दिया है। ऐसे में अब जो लोग बचते हैं, वह हमें मौके पर नहीं मिले। अब उन्हें बिजली बोर्ड के कार्यालय में आकर ही ई-केवाईसी करवानी पड़ेगी
तनुज गुप्ता, अधिशासी अभियंता बिजली बोर्ड
यह हैं सीएम के आदेश
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पिछले दिनों हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड, ऊर्जा विभाग सहित अन्य उपक्रमों की समीक्षा बैठक ली थी, जिसमें मुख्यमंत्री ने बिजली बोर्ड को 15 फरवरी तक सभी उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करने के भी आदेश दिए थे। इसके लिए बिजली बोर्ड को 15 फरवरी तक ई-केवाईसी का टारगेट पूरा करने को कहा गया है। बता दें कि पिछले काफी समय से शहर में भी ई-केवाईसी करवाने का कार्य चल रहा था, लेकिन जिन घरों में ई-केवाईसी करवाने के लिए लोग नहीं मिल पाए थे। ऐसे घरों अब बिजली बोर्ड के कार्यालय में जाकर ही ईकेवाईसी करवानी पड़ेगी।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App