बुड्ढा मल ज्वेलर्स पालमपुर में ओल्ड गोल्ड एक्सचेंज महोत्सव आज से

ग्राहकों को किसी भी ज्वेलर्स से खरीदे हुए सोने पर 100 प्रतिशत मिलेगा मूल्य और साथ में 1 प्रतिशत अधिक मिलेगा रेट, बुड्ढा मल ज्वेलर्स पालमपुर ग्राहकों के लिए आज से 23 मार्च तक लाया विशेष ऑफर
आदित्य सलूजा – पालमपुर
इस महंगाई के दौर में आम आदमी के लिए आभूषण खरीदना बहुत मुश्किल हो गया है, क्योंकि सोने का मूल्य आसमान छू रहे हैं, लेकिन अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर विशेष ऑफर लाने वाले बुड्ढा मल ज्वेलर्स पालमपुर इस बार ग्राहकों के लिए बहुत ही खास ऑफर लेकर आए हैं। यह विशेष ऑफर 20 मार्च से 23 मार्च तक चलेगा, जिसमें ग्राहक काफी कम दरों में आभूषण खरीद सकते हैं। जानकारी देते हुए शोरूम के एमडी मानिक करवाल ने बताया कि कैसे आम आदमी के लिए आभूषण खरीदना कैसे आसान हो गया है अर्थात कैसे ग्राहक अपने घर में पड़े पुराने सोने को इस्तेमाल करके उसका पूरा मूल्य तो ले सकता है, लेकिन इस महा ओल्ड गोल्ड ऑफर के दौरान पुराने गोल्ड पर एक प्रतिशत अतिरिक्त मूल्य कैसे हासिल कर सकता है। -एचडीएम
आज लांच होगी नई ज्वेलरी
ओल्ड गोल्ड एक्सचेंज महाउत्सव के मौके पर बुड्ढा मल ज्वेलर्स पालमपुर ग्राहकों के लिए शानदार आभूषणों की कलेक्शन को आगे बढ़ाते हुए नई ज्वेलरी विरासत-ए-जेवर लांच करने जा रहे हैं। ये नई ज्वेलरी की कलेक्शन उपलब्ध मिलेगी, जिसे ग्राहक इस उत्सव में खरीद सकते हैं।
कई बार जीत चुके हैं बेस्ट ज्वेलरी शोरूम इन हिमाचल अवॉर्ड
बुड्ढा मल ज्वेलर्स अपने शानदार सफर में कई बार बेस्ट ज्वेलरी शोरूम इन हिमाचल का अवार्ड अपने नाम कर चुके हैं, जिसमें 2019, 2021, 2022, 2023 तथा 2024 में बेस्ट ज्वेलरी शोरूम इन हिमाचल का अवार्ड तथा 2022 में बेस्ट अचीवर का अवॉर्ड भी जीत चुके हैं। पुराने सोने के आभूषणों पर पाएं पूरा मूल्य, साथ ही पूरे मूल्य पर एक प्रतिशत अधिक हमने हमेशा ही अपने ग्राहकों का पूरा मान और सम्मान किया है, उनको हमेशा सही खरीदने के लिए प्रेरित किया है। इसी कड़ी को आगे ले जाते हुए बुड्ढा मल पालमपुर में शानदार ओल्ड गोल्ड एक्सचेंज ऑफर लेकर आया है, जिसमें आप अपने पुराने आभूषणों का उचित मूल्य प्राप्त कर सकते है या फिर पुराने आभूषणों के मूल्य के नए आभूषण ले सकते हैं, जिसमें आपको 1 प्रतिशत अतिरिक्त मूल्य अन्य ज्वेलर्स से अधिक मिलेगा। जैसे कि अगर आपको आभूषणों की कीमत दस लाख बनती है, तो बुड्ढा मल ज्वेलर्स पालमपुर आपको दस लाख नहीं, बल्कि पूरे दस लाख दस हजार रुपए देंगे।
ग्राहक कैरिटो मशीन के माध्यम से अपने सोने की शुद्धता सामने चैक कर सकते हैं
आपको बता दे कि बुड्ढा मल ज्वेलर्स के शोरूम में कैरिटो मीटर मशीन सोने की शुद्धता जांचने की मशीन लगाई गई है, जिसका उद्देश्य ग्राहकों को आभूषणों की शुद्धता को जांचने के लिए प्रेरित करना है, क्योंकि सोना एक महंगी धातु है और ग्राहक हर शुभ कार्य में सोना खरीदते हैं, लेकिन ग्राहक कई बात इसी तकनीक न होने के कारण ठगी का शिकार भी हो जाते हैं, लेकिन कोई भी ग्राहक अब किसी तरह की ठगी का शिकार न हो, इसलिए शोरूम में यह मशीन लगाई गई है।
जिनके घर शादी, उनके लिए सबसे बेहतर है ये महाएक्सचेंज उत्सव
जिनके घर में आने वाले समय में शादी विवाह या अन्य कोई कार्यक्रम है तो उनके लिए ये सबसे बेहतर मौका है, क्योंकि यह साल का सबसे बड़ा ऑफर होता है, जिसमें ग्राहक अपने पुराने सोने के बदले बुड्ढा मल ज्वेलर्स की शानदार कलेक्शन शादी के दौरान उपहार में दे सकते है, क्योंकि अगर कोई ग्राहक अपने आभूषणों को एक्सचेंज करना चाहता है, तो उसके लिए ये सबसे बेहतरीन मौका है।
ग्राहकों के खाने-पीने का प्रबंध शोरूम में होगा
जैसा कि सभी ग्राहक जानते हैं कि बुड्ढा मल ज्वेलर्स पालमपुर अपने ग्राहकों को दी जाने वाली बेहतरीन सर्विस के लिए जाना जाता है, इसलिए इस महाएक्सचेंज ओल्ड गोल्ड महाउत्सव पर ग्राहकों के खाने-पीने का प्रबंध शोरूम में ही किया जाएगा, ताकि ग्राहक आराम से खरीददारी कर सके, साथ ही दूरदराज के इलाकों से आने वाले ग्राहकों के लिए रहने का प्रबंध भी बुड्ढा मल ज्वेलर्स द्वारा किया जाएगा। यह जानकारी शोरूम के एमडी मानिक करवाल ने दी।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App