11 फीसदी डीए 2023 से पेंडिंग

By: Mar 20th, 2025 12:10 am

हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच की बैठक में चर्चा

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-बिलासपुर
हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच बिलासपुर ने इस वर्ग के देय वित्तीय लाभों की अदायगी में हो रही देरी पर गहरा रोष जताया है। संगठन का कहना है कि निगम के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार के बजट से बड़ी उम्मीदें लगा रखी थीं, लेकिन निराशा और मायूसी के सिवा उन्हें और कुछ भी नहीं मिला है। इस तरह के रवैये से सरकार निगम के पेंशनर्स को संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले संघर्ष करने के लिए मजबूर कर रही है। बुधवार को संगठन के जिला अध्यक्ष श्याम राणा की अध्यक्षता में एचआरटीसी वर्कशॉप बिलासपुर के परिसर में स्थित मंदिर के प्रांगण में आयोजित बैठक में कई मसलों पर चर्चा की गई।

बैठक में कहा गया कि निगम के सेवानिवृत्त कर्मचारियों का 11 फीसदी डीए वर्ष 2023 से पेंडिंग है। 2016 के बाद रिटायर हुए कर्मचारियों को नए वेतनमान के एरियर के साथ ही कई अन्य वित्तीय लाभों का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है। बैठक में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष अजमेर ठाकुर, महासचिव रूपचंद शर्मा तथा अतिरिक्त सचिव रामलाल ठाकुर के साथ ही बिलासपुर इकाई के देवेंद्र पाल शर्मा, कमलदेव, मोहम्मद अमीन, बाबूराम, रामलाल, राकेश, तेलूराम, ज्ञानचंद, देशराज, रतनलाल, जगतराम, महेंद्र पाल, रामानंद व किशोरीलाल समेत कई अन्य पेंशनर्स ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App