यमुनानगर में 1223 को पक्के मकान का पैसा, लाभार्थियों को मिलेगा लाभ, पहली किस्त में मिलेंगे 45 हजार रुपए

By: Mar 21st, 2025 12:06 am

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को मिलेगा लाभ, पहली किस्त में मिलेंगे 45 हजार रुपए

निजी संवाददाता- यमुनानगर

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत मुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्रदेश के 36 हजार पात्र लाभार्थियों को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से पहली किस्त जारी करते हुए प्रदेश के सभी लाभार्थियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने लाभार्थियों को संबंधित करते हुए कहा कि सरकार का दायित्व है कि वह हर गरीब परिवार को पक्का मकान उपलब्ध करवाएं और उसी दायित्व को पूरा करने के लिए केंद्र व प्रदेश की डबल इंजन की सरकार तेजी से कार्य कर रही है। जिला सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बटन दबाकर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत जिला के 1223 लाभार्थियों को पहली किस्त जारी की। उन्होंने बताया कि पहली किश्त के अंतर्गत प्रत्येक लाभार्थी को घर बनाने की शुरुआत करने के लिए 45 हजार रुपए मिलेंगे। आज जिला के 1223 लाभार्थियों को कुल पांच करोड़ 50 लाख 35 हजार की राशि जारी की गई है।

उपायुक्त ने बताया कि हमारी जिम्मेदारी है कि सरकार की हर कल्याणकारी योजना हर पात्र व्यक्ति तक समय पर पहुंचे और हम इस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ पूरा कर रहे हैं। उपायुक्त ने कहा कि गरीब के पक्के मकान के सपनों को पूरा करने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार प्राथमिकता के साथ कार्य कर रही है। पिछले दिनों जिन गरीब परिवारों के पास मकान बनाने के लिए जमीन नहीं थी, प्रदेश सरकार ने जिला के विभिन्न गांवों के लोगों को 100-100 गज के प्लॉट वितरित किए, ताकि वे वहां अपना मकान बना सके। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित लाभार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे इस पैसे का इस्तेमाल मकान बनाने के लिए ही करें, ताकि भविष्य में उनको और पैसा भी मिल सके। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी को एक लाख 38 हजार रुपए दिए जाएंगे। उपायुक्त ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्र में कच्चे व जर्जर मकानों का नया सर्वे गत एक मार्च 2025 से शुरू कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त ऐसे परिवार जिनका वर्ष 2018 में हुए सर्वे के दौरान पंजीकरण नहीं हुआ था और जो परिवार इस स्कीम से अपात्र या छूट गए थे वे भी अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App