नगरोटा के 128 गांवों को 16 करोड़ का पानी

जल जीवन मिशन के तहत बन रही योजना, 19 पंचायतें शामिल, बलधर में बनेर खड्ड किनारे इनटेक टैंक बना
कुलदीप नारायण, नगरोटा बगवां
नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के तहत 19 पंचायतों के लिए जलशक्ति विभाग मेगा योजना पर काम कर रहा है। इस योजना के दायरे में कुल 128 गांव आए हैं। जल जीवन मिशन और जलशक्ति विभाग के सहयोग से बन रही योजना से नगरोटा बगवां के गांवों में पानी की बयार बहने वाली है। इस योजना पर 16 करोड़ 98 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इस योजना का इनटेक टैंक बलधर गांव के निकट बनेर खड्ड किनारे है। योजना पर तेजी से काम किया जा रहा है। इसके बाद प्रति व्यक्ति हर रोज 100 लीटर पानी दिया जा सकेगा। बलधर में इनटेक टैंक 27 मीटर लंबा है। एक प्वाइंट 88 एमएएलडी पानी ट्रीटमेंट प्लांट में भेजने के बाद उसे शुद्ध किया जाएगा। इस योजना के तहत 89 नए टैंकों का निर्माण गांवों में किया गया है। कुल 49278 जनसंख्या इस योजना से लाभान्वित होने जा रही है। इस बारे में जलशक्ति विभाग के एसडीओर अभिषेक भाटिया ने बताया कि भविष्य के संकट को देखते हुए इस योजना का निर्माण किया जा रहा है। इससे हजारों की आबादी को पानी मिलेगा, साथ ही गर्मी व सर्दी के मौसम में पानी की कोई कमी नहीं आएगी। वहीं शुद्ध पेयजल मुहैया करवाने की दिशा में भी यह बड़ा कदम साबित होने जा रहा है। एचडीएम
युद्ध स्तर पर चल रहा काम
एक्सईएन विवेक ठाकुर का कहना है कि 19 पंचायतों के लिए जलशक्ति विभाग मेगा योजना पर काम कर रहा है। इस योजना के दायरे में कुल 128 गांव आए हैं। इससे पानी की कमी दूर हो जाएगी। योजना का काम युद्धस्तर पर चल रहा है
इन गांवों को होगा फायदा
इस स्कीम का दायरा काफी बड़ा है। इससे सदरपुर, ठानपुरी, रजियाणा, कलेड, घोड़ब, भुनेहड़, हटवास, जसौर, जलोट, बराना, बगगुलेहड़, पलाहचकलू, बड़ोह, बूसल, रतियाड़, घीण, मोठ जस्सल, सुन्नी, सरोत्री आदि गांवों को फायदा होगा।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App