16 HAS अधिकारी ट्रेनिंग पर, सरकार ने कार्मिक विभाग के अफसरों को सौंपे एडिशनल चार्ज

चीफ रिपोटर-शिमला
प्रदेश सरकार के 16 एचएएस अधिकारी जरूरी प्रोफेशनल ट्रेनिंग पर जा रहे हैं। इनकी जगह पर कार्मिक विभाग ने दूसरे अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपे हैं, जो अधिकारी ट्रेनिंग पर जा रहे हैं उनमें केशव राम, जोगिंद्र पटियाल, बछित्तर सिंह, कपित तोमर, सोनू, नरेंद्र सिंह, पंकज सूद, गुरमीत ग्यालचन, नीरजा शर्मा, देवी राम, रमेश कुमार, शिफाली, अंकुर ठाकुर, ओम प्रकाश यादव, किरण गुप्ता व जसपाल के नाम हैं।
जिन अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार दिए गए हैं उनमें ओमकांत ठाकुर को एसडीएम बाली चौकी, पृथी पाल सिंह को अतिरिक्त निदेशक मेडिकल कालेज चंबा, नरेंद्र कुमार को सहायक आयुक्त उपायुक्त सोलन, विवेक शर्मा को संयुक्त निदेशक मेडिकल कालेज नाहन, प्रदीप कुमार को आरटीओ फ्लाइंग स्कवायड कांगड़ा, स्वाति डोगरा को एसडीएम धर्मपुर, महेंद्र प्रताप सिंह को सहायक आयुक्त प्रोटोकॉल परवाणू, अभिषेक बरवाल को एसी टू डीसी किन्नौर, लक्ष्मण सिंह कनेत को एसडीएम थुनाग, डा.अभिषेक सिंह ठाकुर को एसडीएम शिलाई, मोहन लाल को एसडीएम जुब्बल, पदमा छोडोन को एमडी जोगिंद्रा सेंट्रल बैंक, अनिल कुमार को अंडर सेके्रटरी वित्त का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है। इनके अलावा तहसीलदार जवाली को एसडीएम जवाली, तहसीलदार बंगाणा को एसडीएम बंगाणा और तहसीलदार तिस्सा को एसडीएम चुराह का अतिरिक्त दायित्व दिया गया है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App