बैजनाथ के थानों में 18 मामले दर्ज

By: Mar 21st, 2025 12:55 am

बैजनाथ पुलिस ने बीड़ी-सिगरेट बेचने वाली दुकानों पर मारी रेड, नशीले पदार्थ किए सीज
कार्यालय संवाददाता- बैजनाथ
उपमंडल बैजनाथ में बढ़ रहे नशाखोरों के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कसा है, जिसके चलते बैजनाथ उपमंडल के अलग-अलग थाने में 18 मामले दर्ज किए गए हैं। डीएसपी बैजनाथ अनिल शर्मा ने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस सख्ती से काम कर रही है तथा नशा मुक्त क्षेत्र करना उनका एक उद्देश्य है । उन्होंने कहा कि गुरुवार को पुलिस ने शैक्षणिक संस्थानों के आसपास बीड़ी-सिगरेट बेचने वाले दुकानदारों पर रेड मारते हुए तंबाकू संबंधित पदार्थ को सीज कर कोटपा एक्ट के तहत 12 दुकानदारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

उन्होंने कहा कि ऐसा अभियान बैजनाथ के साथ बीड व लंबागांव थाने के तहत भी किया गया है। इस कार्रवाई में लंबागांव थाने में दो मामले दर्ज किए गए है। डीएसपी अनिल शर्मा ने कहा कि एनडीपीएस अधिनियम के तहत पूरे उपमंडल में जनवरी से अब तक 18 केस दर्ज किए गए हैं, जिनमें नौ मामले बैजनाथ, पांच मामले लंबागांव तथा चार मामले थाना बीड के तहत दर्ज किए गए हैं। गुरुवार को डीएसपी बैजनाथ को होली मेले के दौरान यातायात तथा कानून-व्यवस्था बेहतर बनाए रखने के लिए होली मेला कमेटी ने सम्मानित भी किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App