Agniveer Bharti: अग्रिवीर भर्ती में हमीरपुर-ऊना बिलासपुर के 375 युवा पास

आज सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर में रिपोर्ट करेंगे
उत्तीर्ण नौजवान फिजिकल टेस्ट में पास हुए थे 800 युवक
कार्यालय संवाददाता— हमीरपुर
इंडियन आर्मी ने अग्रिवीर भर्ती का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। हमीरपुर, ऊना और बिलासपुर जिला के 375 युवा अग्रिवीर भर्ती में उत्तीर्ण हुए हैं। इंडियन आर्मी ने बुधवार दोपहर बाद रिजल्ट को घोषित किया है। भर्ती का रिजल्ट युवाओं के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भी भेजा गया है। बता दें कि सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर में अग्रिवीर भर्ती का फिजिकल टेस्ट 17 से 23 जनवरी तक अणु के सिंथेटिक ट्रैक में किया गया था। इसमें हमीरपुर, ऊना और बिलासपुर जिला के करीब 3200 युवाओं को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया गया था। सात दिनों तक चली भर्ती प्रक्रिया में करीब 700-800 युवा फिजिकल टेस्ट व मेडिकल में उत्तीर्ण हुए थे।
बुधवार दोपहर बाद घोषित किए गए अग्रिवीर भर्ती रैली के फाइनल परिणाम में 375 युवा ही उत्तीर्ण हो पाए हैं। शेष युवा अग्रिवीर भर्ती रैली की मेरिट से बाहर हो गए हैं। ऐसे में युवा अपना रिजल्ट वेबसाइट ज्वाइनइंडियन आर्मी.एनआईसी.इन पर भी देख सकते हैं। सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर ने अग्रिवीर भर्ती रैली में उत्तीर्ण युवाओं से अपील की है कि वह 20 मार्च को सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर में आगामी औपचारिकताओं के लिए रिपोर्ट करें, ताकि उन्हें ज्वाइनिंग के समय किसी तरह की परेशानी न झेलनी पड़े। रिजल्ट आने की पुष्टि सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल बीएस भंडारी ने की है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App