हरे कृष्णा गोशाला में रौपे 500 पौधे

एलिन उद्योग ने मलकुमाजरा में चलाया पौधरोपण अभियान, उद्योग विभाग के सदस्य सचिव ने किया शुभारंभ
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-बीबीएन
समाज के प्रति अपने दायित्वों का प्राथमिकता से निर्वहन कर रही एलिन एप्लायंसिस इंडस्ट्री ने बद्दी के तहत मलकुमाजरा स्थित हरे कृष्णा गोशाला में मंगलवार को पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया। इस पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ उद्योग विभाग के सदस्य सचिव विनित कुमार ने किया। इस दौरान विभिन्न प्रजातियों के लगभग पांच सौ पौधे रौपे गए। बीबीएन क्षेत्र के प्रमुख उद्योग एलिन एप्लायंसिस ने सीएचआर गतिविधियों के तहत गोशाला की लगभग सात बीघा जमीन में पौधे लगाए गए है, जिसमें क्षेत्र के दर्जनों लोगों ने पौधे लगाने में सहयोग दिया। एलिन उद्योग के जीएम जेएस कंग और एचआर प्रबंधक सुरेंद्र गौंदी ने बताया कि एलिन उद्योग बीते दशक से ज्क्षेत्र मेें पौधरोपण कार्यक्रम चला जा रहा है और अब तक उद्योग द्वारा लगभग तीन लाख पौधे लगाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि हरे कृष्णा गोशाला में मंगलवार को पांच सौ पौधे रौपे गए है और इससे पहले भी गोशाला के आसपास पौधरोपण किया गया है।
हिमाचल प्रदेश गोसेवा आयोग के पूर्व वाइस चेयरमैन अशोक शर्मा और हरे-हरे कृष्णा गोशाला के अध्यक्ष पंकज ठाकुर ने एलिन उद्योग और प्रबधकों द्वारा पौधरोपण में सहयोग के लिए अभार प्रकट किया। इस मौके पर नालागढ़ उद्योग संघ के महासचिव अनिल शर्मा, पूर्व चेयरमैन अशोक कुमार शर्मा, लज्जा राम लाला, संजय शर्मा, आंचल शर्मा, बलवीर ठाकुर, रणजीत सिंह सैणी, दिवान चंद कालस, राजेंद्र सिंह, भूपेंद्र चौधरी, गुरमुख सिंह, अमरजीत सिंह गिल, लवली ठाकुर विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App