शिविर में जुटाया 60 यूनिट रक्त

शिविर में निकाले पांच लक्की ड्रा, रक्तदानियों को किया सम्मानित
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-रामपुर बुशहर
इंटरनेशनल ब्लड डोनेशन व जागरूकता कैंपन के अंतर्गत शनिवार को रक्तदान सेवा परिवार सोसायटी रामपुर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर का शुभारंभ जसवंत सिंह, विनय शर्मा ने किया। इस शिविर में साठ यूनिट रक्त सेवा के लिए जुटाया है। इस शिविर को सफल बनाने के लिए समीप के क्षेत्र से डिस्ट्रीब्यूटर ऑफ कामधेनु माउंटेन फे्रश बिथल के मालिक अभिषेक भारती और दि इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स से अध्यक्ष जसवंत सिंह ने सहयोग दिया। शिविर को सफल बनाने में सत्यनारायण मंदिर ट्रस्ट के अलावा खनेरी अस्पताल से डा. संदीप नेगी और उनकी टीम द्वारा सहयोग दिया गया है।
इस दौरान पांच लक्की ड्रॉ भी निकाले, जिसमें पहला पुरस्कार यशपाल, गगन भारती, तीसरा पुरस्कार गोपाल दास, चौथा पुरस्कार राकेश और पांचवा पुरस्कार भोला दत्त के नाम रहा। इस शिविर में प्रधान नीतीश भारती, पूर्व प्रधान ज्योति लाल सानी, सचिव तिलक, अखिल अग्रवाल, करन शर्मा, जतिन, अनिल, काकू, राहुल, राकेश, साहिल, सुखदेव, सुशील कुमार, अतुल कश्यपए संजय सूद, राकेश राठौर, मनमोहन मेहता विक्रम, संदीप शर्मा रचित सिंघल, प्रताप, दीपक कुमार, निखिल शर्मा के अलावा अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App