रविवार को 80 हजार भक्तों ने टेका माथा

चैत्र मास मेले में उमड़े भक्त, दुकानदारों ने रातभर खुली रखीं अपनी दुकानें
नितेश कुमार-दियोटसिद्ध
उत्तरी भारत के सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में चैत्र मास मेले के दूसरे रविवार को लगभग 80000 के करीब श्रद्धालुओं ने बाबा जी के दर्शन किए और बाबा जी से आशीर्वाद लिया। हिमाचल ,पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, जम्मू सहित देश के अन्य राज्यों व विदेशों से भी श्रद्धालुओं ने मंदिर आकर लाइन में लगकर बाबा जी के दर्शन किए। पूरे मंदिर परिसर बाबा जी के जयकारों से गूंज रहा था। नाचते गाते बाबा जी का गुणगान गाते श्रद्धालु बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए बाबा जी की नगरी पहुंचे। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दुकानदारों द्वारा शनिवार रात को भी अपनी अपनी दुकानें खुली रखी गई थी। मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं द्वारा बाबा जी का भजन कीर्तन किया जा रहा था, जिससे पूरा माहौल भक्ति में हो गया था। प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं।
बताते चलें कि 14 मार्च से 13 अप्रैल तक बाबा जी के चैत्र मास मिले चले हैं जिनको ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए मेला अवधि के दौरान मंदिर परिसर के साथ-साथ चकमोह ग्राम पंचायत के पूरे क्षेत्र में धारा 163 के तहत हथियार गोला बारूद या किसी भी तरह के अन्य घातक हथियार लेकर चढऩे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। -एचडीएम
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App