करियर प्वाइंट अकादमी बंगाणा के 81 युवा बने अग्निवीर

By: Mar 20th, 2025 12:11 am

अब तक 17 वर्षों में हुए 2108 युवा सेना में भर्ती, हमीरपुर व मंडी एआरओ भर्ती में 81 युवा हुए चयनित

अकादमी का हमीरपुर रैली भर्ती का शारीरिक व लिखित परीक्षा परिणाम रहा 100 प्रतिशत

मनोज कुमार – बंगाणा
करियर प्वाइंट डिफेंस अकादमी बंगाणा के छात्रों ने अपना लक्ष्य हासिल किया। अकादमी के प्रधानाचार्य कैप्टन पीसी शर्मा ने बताया कि एआरओ हमीरपुर रैली भर्ती की शारीरिक परीक्षा में अकादमी का परिणाम 100 प्रतिशत रहा। जिसमें 91 छात्र-छात्राओं ने सफलता प्राप्त की। वहीं, जिला ऊना के भलेत बंगाणा का राहुल राणा, बॉट बंगाणा से आदित्य ठाकुर, प्रशांत राणा, ढुमखर से विपुल राणा, मलांगड़ से कुशल शर्मा, अभिषेक ठाकुर, रोहित शर्मा, थानकलां से अभय, रिशू कुमार, हर्ष कुमार, अभिषेक कुमार, हरिनगर से विनय राणा, सासन से शुभम शर्मा, तनोह से जगतार सिंह, बुधान से विशाल कुमार, अंकित, विवेक, मिलान सिंह, रोहित चौधरी, हमीरपुर बिझड़ी से अनिकेत, धनेटा कांगू से अनिकेश पठानिया, विरेंदर कुमार, आशीष शर्मा, विपुल चौधरी, लोकेश कुमार, धनजय शर्मा, निखिल राणा, सोनू धीमान, आंचल शर्मा जिला बिलासपुर से मोहित राणा, रोहित राणा, विकास शर्मा, दिनेश चंद, राहुल शर्मा, राहुल ठाकुर, आदित्य कुमार, कुल्लू से सौरव आदि शामिल हैं। वहीं, अकादमी प्रबंधक मनोज अग्निहोत्री ने चयनित युवाओं व उनके परिजनों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि ऐसे में अब तक अकादमी के 2108 युवा भारतीय सेना में चयनित हो चुके हैं। आज युवाओं के लिए भारतीय सेना में चयनित होना बरदान से कम नहीं। अकादमी के अध्यापक साहिल शर्मा, अनिता कुमारी, मीना ठाकुर आदि उपस्थित रहे। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App