साईं अस्पताल में महिला ने तीन बच्चों को दिया जन्म
दो बेटियों व एक बेटे का हुआ जन्म, सभी स्वस्थ, अस्पताल प्रबंधन ने निगरानी में रखे सभी नवजात
स्टाफ रिपोर्टर-हमीरपुर
जिला में एक महिला ने तीन शिशुओं को जन्म दिया है। दो बेटियों व एक बेटे को महिला ने जन्म दिया है। तीनों बच्चों पूरी तरह से स्वस्थ हैं। साईं अस्पताल डुग्घा में महिला का सुरक्षित प्रसव करवाया गया है। तीन बच्चों के सुरक्षित जन्म से जहां अस्पताल प्रबंधन काफी खुश है तो वहीं बच्चों के माता-पिता को लगातार बधाईयां मिल रही हैं। ऐसा बहुत कम देखने को मिला है जब किसी-किसी महिला के तीन बच्चे एक साथ हो जाएं। ट्रिपलेट बच्चों की खुशखबरी साईं अस्पताल में शिशुओं के परिजनों को मिली है। गुरूवार को महिला का सुरक्षित प्रसव चिकित्सकों ने करवाया है। साई अस्पताल और आईवीएफ सेंटर में एक दुर्लभ और हर्षभरा मामला सामने आया, जब एक मां ने एक साथ तीन स्वस्थ शिशुओं को जन्म दिया। डॉक्टरों और परिवार के लिए यह खुशी का क्षण था, क्योंकि यह मामला सामान्य से काफी अलग और अनोखा था।
अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों डॉ अनिंदिता ठाकुर, डा. आकाश, डा. किरण, डा. कासिफ की टीम ने सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित किया। डा. अनिंदिता ठाकुर ने बताया कि तीन बच्चों का जन्म स्वाभाविक रूप से बहुत कम मामलों में देखने को मिलता है। आधुनिक चिकित्सा और सही देखभाल के कारण यह प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हो पाई। परिवार इस अनोखी खुशी से गदगद है। हम बहुत खुश हैं और वास्तव में अपने नवजात बच्चों को सुरक्षित और स्वस्थ होने के लिए धन्य महसूस करते हैं। नवजातों की माता मोनिका शर्मा तथा पिता अविनाश शर्मा ने कहा कि हमने कभी नहीं सोचा था कि हमें एक साथ तीन नन्हे मेहमान मिलेंगे। यह हमारे लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं है। साई अस्पताल और आईवीएफ सेंटर के प्रशासन और चिकित्सा दल ने बच्चों के स्वास्थ्य की विशेष निगरानी रखी हुई है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App