ढालपुर में बस ने कुचली महिला

सडक़ पार करते समय टायर के नीचे आने से मौके पर ही तोड़ दिया दम
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-कुल्लू
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के ढालपुर के पास एक बस हादसा सुबह के समय पेश आया जिसमे सडक़ पार कर रही एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई। हालांकि उसे तुरंत ऑटो में उठाकर ढालपुर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसे डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया है। जानकारी के अनुसार सुबह एक महिला इलाज कराने आयुर्वेदिक अस्पताल ढालपुर पहुंची हुई थी। इसके बाद वह वहां से सडक़ पार कर रही थी कि बस की चपेट में आ गई। जिसमें उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने भी मौके पर ही ड्राइवर को हिरासत में ले लिया और उसका क्षेत्रीय अस्पताल में भी मेडिकल करवाया गया। वहीं प्रत्यक्षदर्शी के बयान भी पुलिस की ओर से दर्ज कर लिए गए है।
ऑटो चालक उमेश कुमार गुप्ता ने कहा कि वह ऑटो स्टैंड पर खड़े थे तभी एक दम वहां पर भीड़ इक_ी हो गई । पुलिस वालों ने उसे इशारे से बुलाया इसके बाद महिला को उनके ऑटो में क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया। मृतक महिला के भतीजे गोपाल ने कहा कि वह अपनी बुआ के साथ इलाज कराने ढालपुर आए हुए थे और उसके बाद वह खाना खाने के लिए होटल की तरफ जा रहे थे । इस दौरान एचआरटीसी बस जो वहां पर खड़ी थी एकदम से चल पड़ी और जिसकी चपेट में आने से उनकी बुआ जिनका नाम गेहरी देवी गांव खलोगी कुल्लू की मौत हो गई है। बता दें जानकारी के अनुसार सुबह एक महिला इलाज कराने आयुर्वेदिक अस्पताल ढालपुर पहुंची हुई थी। इसके बाद वह वहां से सडक़ पार कर रही थी कि बस की चपेट में आ गई।
एसपी कुल्लू के बोल
एसपी डाक्टर कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि पुलिस ने भी मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। महिला की पहचान गेहरी देवी उम्र 65 साल गांव खलोगी पहनाला जिला कुल्लू के रूप में हुई है। कुल्लू पुलिस मामले की कार्यवाही कर रही है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App