HRTC बस पर हमले के आरोपी गिरफ्तार, खरड़ में किया था अटैक

By: Mar 21st, 2025 11:56 am

अमन वर्मा—शिमला

चंडीगढ़-हमीरपुर मार्ग पर चलने वाली एचआरटीसी बस पर बीते मंगलवार शाम को हमला करने वाले आरोपियों को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एचआरटीसी बस 6:15 बजे चंडीगढ़ से रवाना हुई थी। यात्रा के दौरान खरड़ के पास अज्ञात व्यक्तियों ने लाठी-डंडों से बस पर हमला किया और विंडस्क्रीन तथा कई खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए।

इस अप्रत्याशित हमले से बस में सवार यात्री, चालक और परिचालक भयभीत हो गए। हालांकि इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है और सभी यात्री एवं चालक दल सुरक्षित हैं। इस संदर्भ में पुलिस मुख्यालय शिमला के उच्च अधिकारियों ने पंजाब के विशेष पुलिस महानिदेशक, कानून एवं व्यवस्था से मामले को सुलझाने के लिए वार्ता की, जिसके परिणाम स्वरुप हिमाचल पथ परिवहन निगम की हमीरपुर यूनिट की बस पर पंजाब के मोहाली के पास खरड़ में हुई तोडफ़ोड़ के मामले में एफआईआर दर्ज कर की गई। मामले की जाचं एसएएस नगर पुलिस, मोहाली द्वारा सक्रियता से की जा रही है। पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी की गई प्रेस विगाप्ति में बताया कि हमलावरों ने अपनी कार की नंबर प्लेट पर कागज लगाकर अपनी पहचान छिपाने का प्रयास किया, जिससे उनकी शिनाख्त करना कठिन हो गया।

घटना के तरुंत बाद, एक यात्री ने खरड़ सिटी पुलिस स्टेशन में सचूना दी, जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाई करते हुए बस को मौके से हटवाया और जांच प्रारंभ की। पंजाब पुलिस ने इस मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पंजाब पुलिस की टीम ने दोनों आरोपियों को ढूंढ कर हिरासत में ले लिया है और उनके पास से कार भी बरामद कर ली गई है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गगनदीप सिहं पुत्र जसबीर सिंह, निवासी मुक्तसर साहिब (वर्तमान में बल्लोमाजरा में रह रहा है) और हरदीप सिंह पुत्र नरेंद्र पाल सिंह, निवासी भ_ा साहिब (रोपड़) के रूप में हुई है। इस घटना के संबंध में एचआरटीसी प्रबंधन यात्रियों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधी की सुचना तुरंत प्रशासन को दें, जिससे उनकी सुरक्षा को और अधिक मजबूत किया जा सके । पंजाब पुलिस के उच्चाधिकारीयों ने हिमाचल से पंजाब जाने वाली बसों, लोगों व वाहनों की पूर्णतया सुरक्षा सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App