हुड़दंगी बाइकर्स पर हो कार्रवाई

By: Mar 21st, 2025 12:56 am

मणिकर्ण घाटी के लोगों ने डीसी को सौंपा ज्ञापन, बाले, नहीं मिला तो हम खुद लेंगे एक्शन
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-कुल्लू
जिला कुल्लू में बीते दिनों बाहरी राज्यों से आने वाले मोटरसाइकिल सवारों द्वारा स्थानीय लोगों के साथ मारपीट की गई और कई जगह पर हुड़दंग मचाया गया। ऐसे में जिला प्रशासन 4 अप्रैल तक ऐसे हुड़दंगी मोटरसाइकिल सवारी पर कानूनी कार्रवाई करें, वरना मणिकर्ण घाटी में लोगों के द्वारा अब इस मामले में खुद एक्शन लिया जाएगा। इसी मुद्दे को लेकर मणिकर्ण घाटी के लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल ढालपुर डीसी कुल्लू तोरूल एस रवीश से मिला और डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भी एक ज्ञापन भेजा गया। ज्ञापन में मांग रखी गई कि अगर जल्द प्रशासन व सरकार के इस मामले में कार्रवाई नहीं करती तो विलेज डिफेंस कमेटी का गठन किया जाएगा और आगामी कार्रवाई की जाएगी। ढालपुर में पत्रकारों को जानकारी देते हुए मणिकर्ण घाटी के स्थानीय निवासी अमन सूद ने बताया कि ये जो युवक पंजाब से बाइक में आते हैं वो बिना नंबर पलेट, बिना हैलमेट, खालिस्तानी झंडों को अपने बाइक में लगाकर आते हैं और सरेआम कानूनी की धज्जियां उड़ाते हैं, उनकी हमाचल की सीमा पर जांच होनी चाहिए।

बीते दो साल पहले भी मनिकर्ण गांव के अन्दर नैणा माता मंदिर पर इन उपद्रवीयों ने शराब की बोतलें फेंकी व नंगी तलवारों को लहराया। वहीं, स्थानीय लोगों के साथ मारपीट की भी की व कई गाड़ीयों को नुक्सान पहुंचाया था। अब प्रदेश सरकार ने उपरोक्त मामले में अभी तक कोई भी कड़ा फैसला न लिया है। सरकार न उपद्रवीयों को इस तरह की हरकतें करने से रोके। सरकार यदि यह कार्य नहीं करती तो मजबूरन हम लोगों को गांव-गांव में सुरक्षा संगठन को बनाना पड़ेगा। इस मौके पर भाजपा नेता नरोत्तम ठाकुर, जिला परिषद सदस्य रेखा गुलेरिया सहित मणिकर्ण घाटी के काफी लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App