सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करने वालों पर होगी कार्रवाई

By: Mar 21st, 2025 12:55 am

डीसी हमीरपुर ने अधिकारियों को दिए चालान करने के निर्देश, जिला स्तरीय स्पेशल टास्क फोर्स की बैठक में अधिकारियों से की चर्चा

दिव्य हिमाचल ब्यूरो – हमीरपुर
सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली गई है। जिला प्रशासन ने स्पेशल टास्ट फोर्स के अधिकारियों के साथ बैठक करके इस विषय पर चिंता जताते हुए निर्देश जारी किए हैं कि जिला में एक अभियान के तहत उन व्यावसासियों के चालान किए जाएं तो अभी भी सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल कर रहे हैं। दरअसल पर्यावरण संरक्षण, ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन और पर्यावरण से संबंधित मुद्दों के संबंध में सर्वाेच्च न्यायालय, उच्च न्यायालय और एनजीटी द्वारा पारित किए गए आदेशों की अनुपालना को लेकर जिला में कसरत शुरू हुई है। उपायुक्त हमीरपुर अमरजीत सिंह ने कहा कि आज के दौर में पर्यावरण हर नागरिक की आम दिनचर्या से जुड़ा हुआ एक संवेदनशील विषय है। पर्यावरण संरक्षण के लिए जिला स्तर पर एक व्यापक योजना बनाई गई है।

इस जिला पर्यावरण योजना में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के साथ-साथ स्थानीय निकायों और कई विभागों की भी सीधी जवाबदेही निर्धारित की गई है। उपायुक्त ने बताया कि जिला पर्यावरण योजना में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन, बायो मेडिकल और ई-कचरा प्रबंधन, पेयजल गुणवत्ता, नदी-नालों की स्वच्छता, एयर क्वालिटी प्रबंधन, खनन तथा प्रदूषण नियंत्रण के अन्य सभी पहलुओं को शामिल किया गया है। इलेक्ट्रॉनिक कचरे और अस्पतालों एवं क्लीनिकों से निकलने वाले बायो-मेडिकल कचरे का निष्पादन निर्धारित नियमों के तहत ही होना चाहिए। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी प्रदीप मोदगिल ने जिला पर्यावरण योजना के विभिन्न पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी। एसपी भगत सिंह ठाकुर, एडीएम राहुल चौहान, एसडीएम संजीत सिंह, अन्य विभागों तथा शहरी निकायों के अधिकारियों ने भी इस महत्वपूर्ण बैठक में भाग लिया।

शहरों से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में कूड़े के ढेर
उपायुक्त ने कहा कि शहरी क्षेत्रों से सटे ग्रामीण क्षेत्रों जैसे झनियारी, झिरालड़ी और अन्य गांवों में सडक़ों के किनारे कूड़े के हॉट स्पॉट देखने को मिल रहे हैं। इन हॉट स्पॉट्स की सफाई के बाद इन क्षेत्रों के सौंदर्यीकरण पर विचार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ब्यास और इसकी सहायक नदियों और खड्डों तथा नालों के आसपास भी गंदगी नहीं होनी चाहिए। इनके किनारे स्थित कचरा संयंत्रों और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांटों में सभी आवश्यक प्रबंध होने चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App