फीस और Assignment जमा न करवाने पर Generate नहीं होंगे एडमिट कार्ड

मार्च और अप्रैल माह में होनी है यूजी की फाइनल परीक्षाएं
26 मार्च से शुरू होगी एमए एजुकेशन की काउंसलिंग
स्टाफ रिपोर्टर-शिमला
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के तहत इक्डोल से पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए नई अधिसूचना जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि जो छात्र बीए,बीकॉम फस्र्ट ईयर, सेकंड ईयर और थर्ड ईयर के हैं उनके फाइनल एग्जाम मार्च और अप्रैल में होने हैं। ऐसे में एचपीयू की ओर से ये असिूचना जारी की गई है की परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड वही छात्र जनरेट कर सकेंगे जिन्होंने अपनी एडमिशन फीस और असाइनमेंट समय पर जमा करवाई है। जिन छात्रों ने अपनी एडमिशन फीस और असाइनमेंट जमा नहीं करवाई है उन छात्रों के एडमिट कार्ड जनरेट नहीं हो सकेंगे।
गौर हो कि इस बारे में एचपीयू ने पहले ही छात्रों को सचेत कर दिया था। मार्च और अप्रैल में ही परीक्षाएं होनी है और ऐसे में सभी छात्रों को वेबसाइट के माध्यम से इसकी जानकारी दे दी गई थी। लेकिन बहुत से ऐसे छात्र है जिन्होंने अभी तक फीस जमा नहीं करवाई है वहीं कुछ छात्रों की असाइनमेंट जमा करवाना भी बाकी है। उनके एडमिट कार्ड अब जेनरेट नहीं होंगे। यानी बिना एडमिट कार्ड के छात्र परीक्षा भी नहीं दे सकेंगे।
एमए एजूकेशन की काउंसलिंग तय
एचपीयू की ओर से एमए एजूकेशन की काउंसलिंग का शेडयूल भी जारी कर दिया गया है। इसमें सभी वर्गों के लिए काउंसलिंग 26 मार्च से शुरू होगी। सामान्य श्रेणी के लिए इसमें यूजी में 50 फीसदी अंक जबकि एससी और एसटी के लिए 45 फीसदी अंक तय किए गए हैं। काउंसलिंग के दिन सभी छात्रों को अपने ऑरिजनल दस्तावेज को साथ लाना होगा। काउंसलिंग सुबह 10 बजे से शुरू होगी।
यूजी परीक्षाओं की फाइनल डेटशीट जारी
इसके साथ ही यूजी रेगलूर परीक्षाओं की फाइनल परीक्षाओं की डेटशीट भी जारी कर दी गई है। 27 मार्च से ये परीक्षाएं होनी है। जो कि 5 अप्रैल तक चलेगी। इससे पहले एचपीयू की ओर से टेंटेटिव डेटशीट जारी की गई थी। सभी छात्र फाइनल डेटशीट एचपीयू की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं।
-सोनिया
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App