30 लोगों के शपथपत्र तैयार
गगल एयरपोर्ट के विस्तार के लिए जमीन देने वालों को प्रशासन ने इच्छी में लगाया शिविर
नगर संवाददाता-गगल
गगल हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के लिए सरकार द्वारा टीका बाग इच्छी के अवार्ड घोषित कर दिए हैं। शपथ पत्र बनवाने के लिए टीका बाग इच्छी में शिविर का आयोजन किया गया । इसमें हवाई अड्डा विस्तारीकरण में जिन लोगों की जमीनों का अधिग्रहण प्रशाशन द्वारा किया जा रहा है, उनके लिए जिला प्रशासन द्वारा तहसीलदार कांगडा पूजा अधिकारी की देखरेख में इस शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन शपथ पत्र बनाने के लिए किया गया था और इस शिविर में 30 लोगों ने शपथ पत्र बनाए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ लोग कांगडा तहसील में जाकर भी शपथपत्र बनवा रहे हैं। प्रशासन ने यह शिविर लोगों की सुविधा के लिए ही लगाया गया था। जिला प्रशासन द्वारा इस शिविर को आयोजित करने का उद्देश्य यह था कि लोगों को शपथ पत्र बनवाने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो। लोगोंं को घर-द्वार सुविधा मिली। ज्ञात रहे कि सहौड़ा और टीका बाग इच्छी में 81 करोड़ का अवॉर्ड तैयार हंै।
मां के दर भक्तों का तांता
ज्वालामुखी। 30 मार्च से मां ज्वालामुखी के दरबार में नवरात्रि शुरू हो रहे हैं परंतु नवरात्र से पूर्व ही यात्रियों की संख्या में अचानक हुई वृद्धि से सभी हैरान हैं। नवरात्रों से पूर्व जिस तरह से यात्री यहां पर आ रहे हैं उससे लगता है कि नवरात्रों में यात्रियों की संख्या में कमी हो सकती है प् इससे पूर्व हमेशा नवरात्रों में ही यात्रियों की भीड़ देखी जाती थी परंतु इस बार कुछ और ही नजारा देखने को मिल रहा है प् मंदिर अधिकारी तहसीलदार मनोहर लाल शर्मा ने कहा कि इस बार नवरात्रों से पूर्व यात्रियों की भीड़ देखी जा रही है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App