ऊना कालेज में सिखाई एआई

वर्कशॉप में छात्रों को सॉफ्ट स्किल्स डिवेलपमेंट की दी जानकारी
स्टाफ रिपोर्टर-ऊना
राजकीय महाविद्यालय ऊना के करियर काउंसलिंग और ट्रेनिंग प्लेसमेंट सेल द्वारा 12 मार्च से 20 मार्च 2025 तक 6 दिवसीय वर्कशॉप आयोजित किया गया। इस वर्कशॉप का उद्देश्य छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सॉफ्ट स्किल्स के महत्व से परिचित कराना था। इस कार्यक्रम में बीबीए, बीसीए, बीएससी आईटी, एमबीए और एमसीए के छात्रों ने भाग लिया। यह वर्कशॉप आईबीएम स्किल्सबिल्ड और अनुदिप फाउंडेशन द्वारा आयोजित की गई थी। इन दोनों कंपनियों के विशेषज्ञों ने छात्रों को एआई के विभिन्न पहलुओं, डेटा एनालिटिक्स, मशीन लर्निंग, और सॉफ्ट स्किल्स जैसे कम्युनिकेशन, टीमवर्क और लीडरशिप में प्रशिक्षण दिया।
छात्रों को उद्योग की आवश्यकताओं को समझने और उन्हें अपनी स्किल्स को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न वर्कशॉप और इंटरेक्टिव सत्रों का हिस्सा बनाया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मीता शर्मा ने इस कार्यक्रम की सफलता के लिए महाविद्यालय के सभी प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस वर्कशॉप ने छात्रों को न केवल तकनीकी कौशल में बल्कि उनके व्यक्तिगत और प्रोफेशनल विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में महाविद्यालय के ट्रेनिंग और प्लेसमेंट संयोजक पुनीत प्रेम कंवर और ट्रेनिंग और प्लेसमेंट अधिकारी रशपाल का भी विशेष योगदान रहा। उनके निरंतर मार्गदर्शन और प्रयासों से यह वर्कशॉप आयोजित हो पाई।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App