जल्द आएगा ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन का रिजल्ट

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली
ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (एआईबीई) के अभ्यर्थियों को बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार है। एआईबीई रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट allIndiabare&amination.com पर जारी होगा। बार काउंसिल ऑफ इंडिया 19वीं अखिल भारतीय बार परीक्षा का परिणाम घोषित करेगी। रिजल्ट जारी करने से पहले फाइनल आंसर-की जारी की जा चुकी है। फाइनल आंसर-की में सभी सेट कोड-ए, बी, सी और डी से सात प्रश्नों को वापस ले लिया (विड्रा) गया है। एआईबीई 2024 का आयोजन 22 दिसंबर को हुआ था। एआईबीई लॉ ग्रेजुएट्स के लिए एक राष्ट्रीय स्तरीय सर्टिफिकेशन एग्जाम है। प्रैक्टिस करने का सर्टिफिकेट हासिल करने के लिए यह परीक्षा दी जाती है।
इससे लॉ ग्रेजुएट्स को लॉ में प्रैक्टिस करने की इजाजत मिलती है। लॉ फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स भी यह परीक्षा दे सकते हैं। काउंसिल ने परीक्षा की उत्तर कुंजी 29 दिसंबर, 2024 को जारी की थी, जिस पर आपत्तियां 10 जनवरी तक स्वीकार की गई थी। हर सही जवाब के लिए एक अंक मिलेगा। कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है। सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए पासिंग माक्र्स 45 फीसदी और एससी/एसटी और विकलांग उम्मीदवारों के लिए 40 फीसदी तय है। कैंडिडेट से 100 अंकों की परीक्षा में कानून के विभिन्न पहलुओं जैसे- संवैधानिक कानून, इंडियन पिनल कोड, इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी, साक्ष्य अधिनियम, परिवार कानून, प्रशासनिक कानून, साइबर कानून, कराधान से संबंधित कानून, लॉ ऑफ कॉन्ट्रेक्ट, विशिष्ट राहत, संपत्ति कानून, निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट, लैंड एक्यूजीशन भूमि अधिग्रहण अधिनियम आदि से पूछे गए थे।
ऐसे चैक करें नतीजे
रिजल्ट चैक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट allIndiabare&amination.com पर जाएं। इसके बाद आपको होम पेज पर दिए एआईबीई 19 रिजल्ट 2024-25 लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आपको अपना रोल नंबर डालकर सबमिट करना होगा। रिजल्ट को ध्यान से चेक कीजिए और उसे डाउनलोड कर लीजिए। उम्मीदवार भविष्य के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App