जर्मनी जाएंगे रेनबो स्कूल के अमय शर्मा, होनहार ने पास की गोएथे इंटरनेशनल बी-प्लस परीक्षा

होनहार ने पास की गोएथे इंटरनेशनल बी-प्लस परीक्षा
राजीव सूद — नगरोटा बगवां
रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां के दसवीं के छात्र अमय शर्मा जर्मनी जाएंगे। होनहार ने गोएथे इंटरनेशनल बी प्लस परीक्षा उत्तीर्ण कर जर्मनी स्कॉलरशिप पर प्राप्त की है। रेनबो स्कूल के अमय शर्मा देश भर के छह छात्रों में शामिल हैं। वहीं, अमय यह खिताब जीतने वाला उत्तरी भारत के इकलौते प्रतिभागी है। इस कामयाबी से अमय को न केवल 25 जून से 14 जुलाई तक जर्मन सरकार की मेजबानी में वहां के विश्विद्यालयों, महाविद्यालयों तथा प्रतिष्ठित संस्थानों के भ्रमण का अवसर मिलेगा, बल्कि उच्च शिक्षा का सारा खर्चा भी जर्मन सरकार उठाएगी।
अमय की इस उपलब्धि पर बुधवार को स्कूल में एक सम्मान समारोह हुआ, जहां शिक्षकों, अभिभावकों तथा जर्मन विभाग के शिक्षकों ने केक काटकर खुशी मनाई। अमय के पिता अमन शर्मा ने बेटे की सफलता का सारा श्रेय रेनबो स्कूल प्रबंधन को दिया। स्कूल के प्रधानाचार्य डा. छवि कश्यप ने इसे स्कूल की बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि उक्त परीक्षा को अभूतपूर्व तरीके से उत्तीर्ण करना तथा जर्मन भ्रमण के साथ छात्रवृत्ति प्राप्त करना स्कूल व क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App