अपनी कला से पुराने बरतनों में जान डाल रही अमीषा

गेयटी थियेटर में लगी चित्रकला प्रदर्शनी में शिमला की बेटी दिखा रही हुनर
सिटी रिपोर्टर—शिमला
राजधानी के गेयटी थियेटर में चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। महासू आर्ट सोसायटी शिमला और राजकीय कन्या महाविद्यालय द्वारा आयोजित इंद्रेणी कला प्रदर्शनी में भारत और नेपाल के कलाकारों के चित्रों को प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शनी में हिमाचल प्रदेश की संस्कृति को दर्शाया गया है। प्रदर्शनी में कलाकारों द्वारा कई तरह के चित्रों को प्रदर्शित किया है, जोकि लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे है। शिमला की अमीषा अपनी कला के माध्यम से पुराने बरतनों को जीवंत कर रही है।
अमीषा पिछले 6 सालों से पेंटिंग कर रही है, लेकिन उनका अब तक का प्रोजेक्ट अनोखा है। जब उन्होंने अपने घर के स्टोर रूम में पुराने बरतनों को एक कोने में सिमटा हुआ देखा तो उन्हें एहसास हुआ कि समय के साथ विरासत भी विलुप्त हो रही है। उन्होंने इन बरतनों की फोटोग्राफी शुरू की और फिर इन्हें अपनी पेंटिंग का विषय बनाया। उन्होंने कहा कि इन्हें पेंटिंग के जरिए संजोकर रखना चाहिए, ताकि हमारी संस्कृति जीवित रह सके।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App