पशुपालकों को घर-द्वार मिलेंगी स्वास्थ्य सेवाएं

By: Mar 21st, 2025 12:56 am

प्रभारी डा. दीपिका ठाकुर के नेतृत्व में बंगाणा के हर पशु औषधालय में किया जा रहा किसानों को जागरूक
स्टाफ रिपोर्टर-बंगाणा
उपमंडल बंगाणा में पशुपालन ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और इसमें संलग्न लाखों किसान अपने पशुओं के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहते हैं। समय पर उचित चिकित्सा न मिलने से कई बार पशुओं की मृत्यु हो जाती है या उनकी उत्पादकता घट जाती है। जिससे किसानों को आर्थिक हानि उठानी पड़ती है। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने एक अनूठी पहल करते हुए 108 पशु एंबुलेंस सेवा शुरू की है। जिससे पशु-पालकों को घर-द्वार पशु स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। उपमंडल बंगाणा के वरिष्ठ पशु चिकित्सक अधिकारी डॉ. राजेश जंगा ने बताया कि एंबुलेंस प्रभारी डॉ. दीपिका ठाकुर के नेतृत्व में इस सेवा के तहत पशु-पालक 1962 नंबर पर कॉल करके अपने पशुओं के लिए तुरंत एंबुलेंस बुला सकते हैं।

एंबुलेंस में प्रशिक्षित चिकित्सकों और सहायक स्टाफ की टीम मौजूद होती है, जो आवश्यकतानुसार मौके पर ही उपचार प्रदान करती है या गंभीर स्थिति में पशु को उचित केंद्र तक ले जाने में मदद करती है। डॉ. राजेश जंगा ने बताया कि यह सेवा हर दिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक उपलब्ध रहती है। पशुपालक किसी भी आपात स्थिति में कॉल करके इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। एंबुलेंस प्रभारी डॉ. दीपिका ठाकुर के नेतृत्व में यह सेवा उपमंडल बंगाणा के सभी पशु औषधालयों से जुड़ी हुई है। जिससे पशुपालकों को त्वरित सहायता मिल सके। डॉ. राजेश ने बताया कि पशुओं की चिकित्सा सेवाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रभारी डॉ. दीपिका ठाकुर के नेतृत्व में विभिन्न पशु औषधालयों में जागरूकता शिविर लगाए जा रहे हैं। इस मौके पर एंबुलेंस प्रभारी डॉ. दीपिका ठाकुर, फार्मासिस्ट निखिल बैंस, रजनीश कुमार 108 एंबुलेंस पर अपनी सेवाएं देकर जनता को जागरूक कर रहे रहे हैं।

मुख्यमंत्री की दूरगामी सोच से किसानों को मिल रहा लाभ
कुटलैहड़ विस क्षेत्र के विधायक विवेक शर्मा ने इस सेवा की सराहना करते हुए कहा कि यह योजना पशुपालकों के लिए वरदान साबित होगी। इससे न केवल पशुओं का स्वास्थ्य सुधरेगा, बल्कि किसानों की आमदनी भी बढ़ेगी। इस योजना से पशुओं की उच्च मृत्यु दर में कमी, समय पर उचित चिकित्सा मिलने से पशुओं की बीमारियों से होने वाली मौतों में कमी आएगी। स्वस्थ पशु अधिक मात्रा में दूध देते हैं, जिससे डेयरी उद्योग को मजबूती मिलेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App