CUET UG 2025 के लिए आवेदन शुरू, इस डेट तक रजिस्ट्रेशन

By: Mar 18th, 2025 10:55 pm

22 मार्च तक अवसर

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ((NTA) जल्द ही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG)- 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया को बंद कर देगा। जो अभ्यर्थी सीयूईटी यूजी 2025 के लिए अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए है तो वे अभी आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.inपर जाकर अप्लाई करें। सीयूईटी यूजी 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 मार्च 2025 निर्धारित की गई है। सीयूईटी यूजी 2025 के लिए करेक्शन विंडो 24 से 26 मार्च 2025 के लिए ओपन किया जाएगा। सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा का आयोजन आठ मई से पहली जून 2025 के बीच किया जाएगा।

रजिस्ट्रेशन ऐसे करें

1. पहले आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाए।
2. CUET UG 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा।
3. अब आपको अपनी डिटेल्स डालकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
4. इसके बाद आपको जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा।
5. इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म फीस को जमा करना होगा।
7. इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करना होगा।

जरूरी डॉक्यूमेंट

1. रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे जरूरी है मोबाईल नंबर। इसके साथ ही बैकअप के रूप में अभिभावकों (माता-पिता) का मोबाइल नंबर जोडऩा सही रहेगा।
2. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे रजिस्ट्रेशन के समय एक सही और एक्टिव ई-मेल आईडी का उपयोग करें। परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ई-मेल पर भेजी जाएगी।
3. उम्मीदवार की पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ वर्तमान समय की होनी चाहिए। फोटोग्राफ साफ होनी चाहिए और बैकग्राउंड सफेद हो, तो बेहतर रहेगा।
4. स्कैन की गई तस्वीर का प्रारूप जेपीजी/जेपीईजी प्रारूप होना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App