Bangladesh: अवामी लीग के नेता का बड़ा दावा, बांग्लादेश में तख्तापलट की तैयारी

By: Mar 14th, 2025 12:07 am

अवामी लीग के नेता का बड़ा दावा, शेख हसीना पीएम बनकर करेंगी बांग्लादेश वापसी

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

बांग्लादेश में फिर तख्ता पलट की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के करीबी सहयोगी और अमरीका अवामी लीग के उपाध्यक्ष डा. रब्बी आलम ने एक बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि शेख हसीना जल्द ही बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के रूप में वापसी करेंगी। इसके साथ ही, उन्होंने भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शेख हसीना को सुरक्षित ठिकाना और यात्रा मार्ग प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया। एक इंटरव्यू में डा. रब्बी आलम ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि शेख हसीना बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के रूप में वापस आएंगी। युवा पीढ़ी ने गलती की है, लेकिन यह उनकी गलती नहीं है, उन्हें गुमराह किया गया है।

उन्होंने बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति पर चिंता जताते हुए इसे ‘हमले के अधीन’ बताया और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हस्तक्षेप की मांग की। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश पर हमला हो रहा है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस पर ध्यान देने की जरूरत है। राजनीतिक विद्रोह ठीक है, लेकिन बांग्लादेश में ऐसा नहीं हो रहा है। यह एक आतंकवादी विद्रोह है। साथ ही, उन्होंने अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार मोहम्मद यूनुस को पद छोडऩे और जहां से आए थे, वहीं वापस जाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि हम बांग्लादेश के सलाहकार से कहना चाहते हैं कि वह पद छोड़ दें और वापस वहीं चले जाएं जहां से आप आए हैं। डा. यूनुस, आप बांग्लादेश के नहीं हैं। यह बांग्लादेश के लोगों के लिए संदेश है कि शेख हसीना वापस आ रही हैं, वह प्रधानमंत्री के रूप में वापस आ रही हैं।

बैंक खाते फ्रीज, जब्त होगी प्रॉपर्टी
डा. रब्बी आलम के इस बयान से बांग्लादेश में हडक़ंप मच गया है। ढाका की कोर्ट ने शेख हसीना के धनमंडी स्थित आवास ‘सुधासदन’ सहित उनके परिवार की अन्य संपत्तियों को जब्त करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने शेख परिवार से जुड़े 124 बैंक खाते भी फ्रीज कर दिए हैं। ढाका मेट्रोपॉलिटन के वरिष्ठ विशेष न्यायाधीश जाकिर हुसैन गालिब ने भ्रष्टाचार निरोधक कंपनी के आवेदन पर यह आदेश जारी
किए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App