नेगी मौत मामले पर भाजपा का वाकआउट, BJP विधायकों का कार्य स्थगन प्रस्ताव स्पीकर ने किया खारिज

विधानसभा में भाजपा विधायकों का लाया कार्य स्थगन प्रस्ताव स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने किया खारिज
दिव्य हिमाचल ब्यूरो — शिमला
विधानसभा के बजट सत्र के दौरान गुरुवार को पावर कारपोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत के मामले को लेकर विपक्षी दल भाजपा ने वाकआउट कर दिया। विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान भाजपा के विधायकों ने कार्य स्थगन नोटिस दिया था, जिसे स्पीकर ने यह कहते हुए खारिज कर दिया कि सरकार ने पिछले कल ही इस बारे में जरूरी कार्रवाई कर दी है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार को सीबीआई से जांच करवाने में क्या दिक्कत है? सरकार ने डायरेक्टर इलेक्ट्रिकल को तो सस्पेंड कर दिया, लेकिन एमडी को छोड़ दिया। भाजपा विधायक रणधीर शर्मा ने भी एफआईआर में एमडी का नाम नहीं लिखे जाने पर सवाल उठाए। विपक्ष की आपत्तियों का जवाब पहले संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने दिया और फिर राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने भी अपनी बात रखी। जगत नेगी ने आरोप लगाया कि भाजपा इस मामले को राजनीतिक रंग देना चाह रही है। भाजपा नेताओं ने कहा कि चार मंत्रियों को रात को इसलिए भेजा गया था, ताकि परिजनों पर दबाव बनाया जा सके। इसके बाद स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि यह घटना संवेदनशील है और यदि एफआईआर में एमडी का नाम नहीं है, तो विधानसभा इसका संज्ञान लेगी। सभी सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि भाजपा के लोगों को हर मुद्दे को राजनीतिक रंग देने की आदत है।
सरकार ने इस मामले में नियम अनुसार कार्रवाई की है और आगे भी ऐसे ही होगी। प्रशासनिक स्तर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव की अगवाई में जांच के आदेश हुए हैं। दूसरी तरफ पावर कारपोरेशन के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है। उन्होंने खुद विमल नेगी की धर्मपत्नी से बात की है और परिवार सरकार की कार्यवाही से संतुष्ट है। सिर्फ भाजपा के लोग ही संतुष्ट नहीं हो रहे। जहां तक जांच सीबीआई को देने की बात है तो पूर्व भाजपा सरकार में पुलिस भर्ती की जांच सीबीआई को दी गई थी, आज तक उसका क्या हुआ। इससे पहले राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने यह आरोप लगा दिया था कि सीबीआई और ईडी तो केंद्र सरकार के सारे पर काम करती है। सरकार की तरफ से यह जवाब मिलने के बाद भाजपा विधायक अपनी सीटों से खड़े हो गए और सदन में नारेबाजी शुरू कर दी। कुछ ही क्षणों में ये सदन से बहिष्कार कर गए और प्रश्नकाल के बाद ही लौटे।
जयराम बोले, सीबीआई पर सवाल उठाना शर्मनाक
वाकआउट के बाद मीडिया प्रतिनिधियों से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के मुख्य अभियंता विमल नेगी की मौत पर सरकार चर्चा से भाग रही है। इसके साथ ही सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए निष्पक्ष जांच से भी भाग रही है। देश की सबसे प्रतिष्ठित जांच एजेंसी सीबीआई के बारे में सत्ता पक्ष के मंत्री कह रहे हैं कि उससे जांच क्यों करवानी? इसके साथ ही सीबीआई की निष्ठा और प्रतिष्ठा पर सवाल उठा रहे हैं। विमल नेगी के परिजन और सहकर्मी इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। पॉवर कारपोरेशन के उच्च अधिकारियों पर सवाल खड़े कर रहे हैं और सरकार बड़े संवेदनहीन तरीके से कह रही है कि सीबीआई जांच क्यों करवानी है?
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App