ब्लू स्टार ने पेश की AC की नई रेंज

By: Mar 27th, 2025 5:02 pm

नई दिल्ली। ब्लू स्टार लिमिटेड ने गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए गुरूवार को रूम एसी के 150 मॉडलों की एक नई रेंज पेश करने की घोषणा की जिसमें ‘फ्लैगशिप प्रीमियम’ रेंज भी शामिल है जिनकी कीमत 28990 रुपए से शुरू होती है। कंपनी के प्रबंध निदेशक बी थियागराजन ने यहां नयी रेंज को पेश करते हुए कहा, “भारत में 2030 तक मध्यम वर्ग के लगभग 45 करोड़ उपभोक्ता जुड़ने वाले हैं, ऐसे दौर में रूम एसी का बाजार अपने महत्वपूर्ण मोड़ पर है और अगले कुछ वर्षों में तेजी से बढ़ने वाला है।

आवास क्षेत्र के विस्तार, नवीकरणीय ऊर्जा को अपनाने की दिशा में बढ़ता रुझान और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में वृद्धि जैसे सकारात्मक पहलू भी उद्योग के भविष्य को एक नई पहचान देने के लिए तैयार हैं। यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जो 80 से अधिक वर्षों के एयर कंडीशनिंग विशेषज्ञता और मजबूत बाजार पकड़ द्वारा समर्थित है। बढ़ती मांग का प्रभावी ढंग से लाभ उठाने के लिए और दक्षताओं और क्षमताओं को बढ़ाने के लिए हम आरएंडडी, विनिर्माण और आपूर्ति श्रृंखला में महत्वपूर्ण निवेश करना जारी रखे हुए हैं। हमें विश्वास है कि सभी उपभोक्ता खंडों और मूल्य बिंदुओं को कवर करने वाले रूम एसी की हमारी व्यापक रेंज हमें बाजार की तुलना में तेज़ गति से बढ़ने में सक्षम बनाएगी।”

उन्होंने कहा कि इसमें इनवर्टर, फिक्स्ड स्पीड और विंडो एसी शामिल हैं, जो सभी मूल्य बिंदुओं पर हर उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करते हैं। देश के विभिन्न हिस्सों में भीषण गर्मी और भारत के बढ़ते मध्यम वर्ग की आय में वृद्धि के कारण रूम एसी की मांग में उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखी जा रही है। इसके अलावा, टियर 3, 4 और 5 बाजारों में बढ़ती मांग, पुराने के स्थान पर नया एसी लेने वाले खरीदारों और अतिरिक्त कमरों के लिए एसी खरीदने वाले ग्राहकों से भी इस वृद्धि को बल मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि बढ़ती मांग को देखते हुए ब्लू स्टार ने अपनी मैन्युफैक्चरिंग, अनुसंधान एवं विकास और नवाचार क्षमताओं का लाभ उठाकर नए और उत्कृष्ट एसी लॉन्च किए हैं। कंपनी ने 3-स्टार और 4-स्टार श्रेणियों में उच्च कूलिंग प्रदर्शन वाले कई मॉडल लॉन्च किए हैं। ये मॉडल 0.8 टन से 4 टन तक की कूलिंग क्षमता में उपलब्ध हैं। इस रेंज में लगभग 40 स्मार्ट वाई-फाई एसी मॉडल शामिल हैं, जो ‘कस्टमाइज्ड स्लीप’ जैसी स्मार्ट सुविधाओं से लैस हैं। ग्राहक 12 घंटे के लिए तापमान, फैन स्पीड और मोड को पहले से सेट कर सकते हैं। अँग्रेजी या हिन्दी में वॉयस कमांड तकनीक के साथ, ग्राहक एलेक्सा या गूगल होम के माध्यम से एसी का संचालन कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App