बीएसएनएल ने दो महिला अधिकारियों को दिया सम्मान

शिमला। भारत संचार निगम लिमिटेड हिमाचल परिमंडल मुख्यालय कसुम्पटी में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें पूरे हिमाचल परिमंडल के बीएसएनएल की महिला अधिकारियों व कर्मचारियों में से उत्कृष्ट कार्य निष्पादन करने वाली दो महिला कार्मिकों को सर्वश्रेष्ठ महिला कार्मिक 2025 पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कनिष्ठ दूरसंचार अधिकारी व्यवसाय क्षेत्र सोलन की प्रिया कश्यप और कनिष्ठ अभियंता व्यवसाय क्षेत्र शिमला की रंजना कुमारी को पुरस्कृत किया गया है।
बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता ने विजेताओं को सम्मान स्वरूप 1000 रुपए प्रत्येक की मानदेय धनराशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। उन्होंने पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए उपस्थित सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों से भी अपना सरकारी कामकाज निष्ठा और समर्पण से निष्पादित करने का आह्वान किया।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App