लूट के इरादे से आए …दाग दी गोली

By: Mar 23rd, 2025 12:55 am

पुलघराट गोलीकांड के आरोपियों ने बाइक से हटा दी थी आगे की नंबर प्लेट, पीछे सिर्फ लिखा पीबी
अमन अग्रिहोत्री- मंडी
मंडी के पुलघराट के पास आधी रात को ढाबे पर हुआ गोलीकांड व लूटपाट अचानक घटी घटना नहीं है। बल्कि हमलावरों ने पूरी सोची समझी योजना के तहत इस वारदात को अंजाम दिया है। हमलावर पीछे से ही लूटपाट के इरादे का प्लान बनाकर आए थे। इसीलिए उन्होंने अपने मोटर साइकिल पर आगे की नंबर प्लेट को हटा दिया था। जबकि बाइक के पीछे की नंबर प्लेट पर से भी नंबर को काट दिया था। पीछे की नंबर प्लेट पर सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को भी सिर्फ पीबी लिखा हुआ नजर आ रहा है। यही वजह है कि घटना के कई घंटों बाद भी मंडी पुलिस के हाथ हमलावरों का कोई अहम सुराग नहीं लगा है। हालांकि इस घटना की सूचना मिलते ही मंडी पुलिस ने सुंदरनगर तक नाके लगावा दिए थे और बिलासपुर पुलिस को भी अलर्ट किया था। जिसके बाद मंडी पुलिस शनिवार सुबह तक मंडी से लेकर बिलासपुर तक की सडक़ों पर खाक छानती रही। मंडी से लेकर बिलासपुर तक सैकड़ों बाइक सवार को रात भर रोका गया। मौके पर पहुंच कर मंडी पुलिस ने इनकी जांच पड़ताल भी की, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। आईपीएस सचिन हीरे मठ के नेतृत्व में मंडी सदर एसएचओ देशराज ने रातभर एनएच व फोरलेन पर लगाए गए सीसीटीवी फुटेज को भी देखा, लेकिन इसके बाद उसके बाद कोई अहम सुराग पुलिस को नहीं मिला है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात लगभग पौने 12 के बजे के आसपास जैसे ही अज्ञात हमलावरों ने ढाबे को खुले हुए देखा और एनएच पर आधीरात को ज्यादा ट्रैफिक भी न होने का फायदा उठाते हुए ढाबा मालिक को अपना शिकार बना लिया।

हमलावरों ने बाइक से उतर कर पहले ढावा मालिक प्रदीप गुलेरिया से तीन खाने पैक करने के लिए कहा। इसके बाद जैसे ही प्रदीप गुलेरिया किचन की तरफ गए तो एक हमलावर उनके साथ चला गया। जबकि दूसरे हमलाबर ने पीछे से उनके गले से सारा कैश उड़ा लिया। प्रदीप गुलेरिया ने बताया कि उन्होंने किचन में दाल, सब्जी और चावल पैक किए और उसके बाद सिर्फ रोटी बनाना शेष था। इसी बीच वह रबड़ लेने के लिए गल्ले पर आए तो देखा की गले से सारी नकदी गायब है। इसके साथ ही सीसीटीवी की डीवीआर और एलईडी भी गायब थी। वह समझ गए यह सही लोग नहीं हैं और लूटपाट करने के लिए आए हैं। इसलिए उन्होंने अज्ञात लोगों को कुछ नहीं बोला और फिर से रसोई में जाकर रबड़ बांध कर खाने के लिफाफे पैक कर दिए। इसके बाद वह फिर से काउंट पर पर वापस आए तो एक व्यक्ति ने खाने के पैकेट पकड़ लिए। जबकि दूसरे व्यक्ति ने उन्हें धमकाते हुए पैसों की मांग की। प्रदीप गुलेरिया के अनुसार जैसे ही मैंने कहा कि गोली मारनी है तो मार दो, तो एक अज्ञात हमलावार ने एकदम से गोली चला दी। जिसके बाद वह अपनी सुधबुध खो बैठे और बाइक सवार मौके से फरार हो गए। गोली उनके हाथ और चेहरे को जख्मी करते हुए निकल गई। एचडीएम


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App