पांवटा साहिब अस्तताल में कैंसर का इलाज शुरू
महिला की सफल कीमो, जिला के रोगियों को अब पीजीआई़, आईजीएमसी और अन्य अस्पतालों के नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर
कार्यालय संवाददाता- पांवटा साहिब
पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल में कैंसर का इलाज शुरू कर दिया गया है। जिसके लिए डाक्टर पियूष तिवारी कैंसर रोगियों को इलाज दे रहे हैं। जिसके चलते गुरुवार को पांवटा अस्पताल में एक 50 साल की महिला कैंसर मरीज की कीमो शुरू की गई। इस दौरान डा. पीयूष ने बताया इस महिला की कीमो लगभग पांच घंटे चली। डा. पीयूष ने बताया कि इसके अलावा वह पांवटा में चार-पांच अन्य कैंसर मरीजों का इलाज कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अन्य अस्पतालों से भी अब कैंसर के मरीज पांवटा इलाज के लिए आ सकते हैं। आपको बता दें कि सिरमौर जिले से अधिकांश लोग इलाज के लिए आईजीएमसी शिमला व पीजीआई चंडीगढ़ में जाने को मजबूर हैं जहां पर उन्हें यह इलाज काफी महंगा पड़ता है।
डा. पियूष ने बताया कि कीमोथेरेपी की बात करें तो एक इंजेक्शन 30 से 35 हजार रुपए का पड़ता है और कहीं पर डाक्टर पेशेंट को महीने में दो बार भी कीमोथेरेपी देने के लिए बुला सकते हैं। ऐसे में महंगा ट्रीटमेंट गरीब आदमी के लिए चला पाना सबसे मुश्किल होता है। वहीं दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश सरकार ने कैंसर की 40 के करीब दवाओं को मुफ्त कर दिया है। जिसमें ट्रैस्टुजुमाब टीका जो तकरीबन 40 हजार रुपए का कैंसर पीडि़त पेशेंट को लगता है वह भी मुफ्त कर दिया गया है। ऐसे में अब डा. पीयूष तिवारी के कैंसर के इलाज में निपुण होने से सिरमौर जिला के ऐसे रोगियों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। कैंसर रोगियों को अब पीजीआई चंडीगढ़, आईजीएमसी शिमला व अन्य अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। वहीं सिविल अस्पताल पांवटा में गुरुवार को कैंसर से पीडि़त महिला की सफलतापूर्वक कीमो हुई। जिसमें डा. पीयूष तिवारी के साथ पांवटा अस्पताल के एसएमओ डा. सुधि गुप्ता, डा. एवी राघव ने भी अपना सहयोग किया। परिजन सफल उपचार के बाद बहुत खुश हैं।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App