सफलता का जश्न… मेधाओं पर बरसे इनाम

डाइट सरु में सजा एसएमसी अवार्ड समारोह, प्रशिक्षुओं ने रंगारंग कार्यक्रमों से बांधा समां
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सरु चंबा में समग्र शिक्षा के अंतर्गत रविवार को बेस्ट एसएमसी अवार्ड समारेाह का आयोजन किया गया। इस मौके पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा ने मुख्यातिथि और उप शिक्षा निदेशक उच्चतर भाग सिंह और उप शिक्षा निदेशक बलवीर सिंह ने विशेषातिथि के तौर पर उपस्थिति दर्ज करवाई। समारेाह के दौरान बेस्ट एसएमसी के अलावा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अध्यापकों को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान प्राथमिक वर्ग में जीपीएस कुठेड-एक प्रथम, जीपीएस कुंडा द्वितीय तथा केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला साहो तृतीय स्थान पर रही। माध्यमिक वर्ग में राजकीय मिडिल पाठशाला कैल पहले, माध्यमिक पाठशाला परेल दूसरे तथा माध्यमिक पाठशाला स्वाई तीसरे स्थान पर रही। वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चुवाड़ी प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नगाली द्वितीय तथा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चनेड तृतीय स्थान पर रही। पीएम श्री विद्यालयों में सीनियर सेकेंडरी स्कूल रायपुर प्रथम, राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाल चंबा द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल डलहौजी तृतीय स्थान पर रहा।
प्राथमिक स्तर पर पीएम श्री स्कूल मैहला प्रथम स्थान पर रहा। समारोह के दौरान उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान पाने वाले अध्यापकों में फिरोज कुमार, ओमप्रकाश, श्यामलाल, गणेश दश्र, विनय कुमार, नारद, रेखा गख्खड, मुकेश शर्मा, नवनीत कुमार, रार्जेंी कुमार, संगीता, विनोद कुमार, दीपिका, कमलेश्वर, महेंद्र, बलवीर सिंह, बबिता शर्मा, जीवनबाला, हुगत राम, राजीव कुमार, कुलदीप सिंह, युद्धवीर, डिंपल कुमारी, नाहिद खान, रणजीत सिंह, सुनील कुमार, भिंद्र तथा तस्लीम शेख शामिल रहे। मुख्यातिथि अमित मैहरा ने विभिन्न वर्गो की बेस्ट स्कूल प्रबंधन समितियों और उत्कृष्ट कार्य करने वाले अध्यापकों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिंह देकर सम्मानित करने की रस्म अदा की। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने अपने संबोधन में विद्यालयों को और अधिक मेहनत से विद्यार्थियों की शिक्षा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली सभी स्कूल प्रबंधन समितियां को बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में माताओं के पूर्ण सहयोग से विद्यालयों की तस्वीर बदल सकती है। समारोह के दौरान उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान पाने वाले अध्यापकों को सम्मानित किया गया। उप शिक्षा निदेशक गुणवश्रा कमलेश ठाकुर ने मुख्यातिथि संग गणमान्य लोगों का समारोह में पधारने पर स्वागत किया। डाइट मीडिया समन्वयक डा. कविता बिजलवान ने विद्यालय की समुदाय में भागेदारी विषय पर अपने विचार रखने के साथ कार्यक्रम के उद्देश्यों के बारे में बताया। समारोह में प्रशिक्षुओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया। इस मौके पर डाइट प्रधानाचार्य नम्रता शर्मा के अलावा एसएमसी कमेटी के पदाधिकारियों सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App