मौसम का बदला मिजाज, सोलन में रौनक

वीकेंड पर बाजारों में लोगों की चहल-पहल,लोग ले रहे ठंडी रातों का आनंद
मोहिनी सूद-सोलन
सोलन शहर में मौसम का एक अनोखा मिश्रण देखने को मिल रहा है, जहां एक तरफ ठंड का असर है, वहीं दूसरी ओर दिन में गर्मी भी महसूस हो रही है। सुबह और शाम को ठंडी हवाए चल रही हैं, जिससे लोग स्वेटर पहने हुए नजर आते हैं, लेकिन दिन में सूरज की तीव्रता के कारण तापमान में वृद्धि हो जाती है, और गर्मी का अहसास होने लगता है। इस अनोखे मौसम के कारण, सोलन के बाजारों में भी कुछ अजीब सी स्थिति बन गई है। लोग सुबह के समय तो गर्म कपड़ों में बाहर निकलते हैं, लेकिन जैसे ही दिन चढ़ता है, वे हल्के कपड़े पहनकर गर्मी से बचने की कोशिश करते हैं।
सोलन के प्रमुख बाजारों में सुबह के समय ठंड के कारण भीड़ नजर आती है, लेकिन जैसे ही सूरज की गर्मी बढ़ती है, बाजारों में रौनक थोड़ी कम हो जाती है। पर्यटकों की संख्या भी गर्मी के कारण थोड़ा कम हो गई है, लेकिन कुछ लोग सोलन की शांतिपूर्ण और ठंडी रातों का आनंद लेने के लिए आ रहे हैं। गर्मी के इस मौसम में सोलन के पहाड़ी क्षेत्रों का हल्का सा ठंडा मौसम अब भी पर्यटकों के लिए एक आकर्षण बना हुआ है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि इस मौसम का प्रभाव उनके व्यापार पर भी पड़ा है। सर्दी और गर्मी के मिश्रित प्रभाव के कारण लोग जल्दी खरीदारी करने आते हैं और फिर जल्द ही घरों की ओर लौट जाते हैं।
एमएस एमपी सिंह बोले
क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के एमएस एमपी सिंह ने कहा कि मौसम में ठंड और गर्मी का मिश्रण होने के कारण स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि इस बदलाव के कारण फ्लू, सर्दी-खांसी, और जुकाम जैसी बीमारियां अधिक चपेट में आ सकते है। ऐसे में गर्मी में ज्यादा पसीना आना और ठंडी हवाओं का असर शरीर को कमजोर बना सकते हैं। उन्होंने ने सलाह दी है कि शरीर को हल्के कपड़े पहनकर और गर्म पानी पीकर सही तरीके से ढक कर रखें, ताकि स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से बचा जा सके।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App