बजट पेश करने आल्टो में आए सीएम

By: Mar 17th, 2025 11:06 pm

चीफ रिपोर्टर — शिमला

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने कार्यकाल का जब पहला बजट पेश करने आए थे तब भी अपनी आल्टो कार में आए और इस बार तीसरे बजट के लिए भी आल्टो कार में विधानसभा तक आए। मुख्यमंत्री खुद अपनी गाड़ी को चलाकर विधानसभा तक लाए, जिनके साथ अर्की के विधायक संजय अवस्थी बैठे थे और पीछे वाली सीट पर शिमला के विधायक हरीश जनारथा थे।

इससे पहले दूसरे बजट के दिन मुख्यमंत्री इलेक्ट्रिक व्हीकल में आए थे। सीएम ने अपना लगभग पूरा बजट लैपटॉप पर पड़ा। 11 बजे से शुरू हुआ बजट दो बजे तक चला।

मैंने डाली पौधे में खाद

अपने बजट भाषण के दौरान सीएम ने ओक ओवर में पूर्व सीएम जयराम ठाकुर द्वारा लगाए गए पौधे का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि वह पौधा सूख गया था, जिसमें उन्होंने खाद डाली और उसे सींचा। साथ ही उन्होंने एक और पौधा भी लगाया है।

एक साथ ही पढ़ लूंगा

बजट भाषण के दौरान अलग से सीएम के पास कागज थे, जिनमें शेयर लिखे हुए थे। बीच-बीच में सभी मुख्यमंत्री शेयर पढ़ते हैं लेकिन सीएम सुक्खू शेयर पढऩा ही भूल गए। हालांकि उन्होंने भाषण शेयर से ही किया था, लेकिन बाद में जब वह भूल गए तो बोले कि आखिर में सभी एक साथ ही पढ़ लूंगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App