डिफेंस अकादमी फॉर सर्विसज एक बेहतर मंच
युवाओं को आगे बढ़ाने के साथ नशे से दूर रहने के लिए कर रही प्रेरित
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-ऊना
डिफेंस अकादमी फॉर सर्विसज एवं जन कल्याण समिति नजदीक चंद्रलोक कालोनी ऊना देश की सेवा करने वाले युवाओं के लिए एक बेहतर प्लेटफॉर्म बनकर उभर रहा है। इस अकादमी में युवाओं को जहां जीवन में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया जाता है तो दूसरी तरफ नशे से बचने के लिए जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं। इसी के तहत गुरुवार को फोकस एंड डिस्ट्रक्शन-रिफ्रेन फ्रॉम ड्रग्स एंड देइर घस्टली इंपैट्स के विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें निर्देशक डॉ. अनुपमा मनकोटिया ने बताया कि कोई भी कार्य करने से पहले उस कार्य का लक्ष्य होना चाहिए। जीवन में हमारा एक निर्धारित लक्ष्य होना चाहिए।
यदि सही लक्ष्य हो तो हमारे मन में उस लक्ष्य के प्रति काम करने की भावना जागृत होती है। कोई भी कार्य करने से पहले उसके प्रति साकारात्मक सोच रखनी चाहिए। यदि हमारा जीवन लक्ष्य स्पष्ट है तो साकारात्मक ऊर्जा स्वयं आती है। अपनी नाकारात्मक आदतों को त्यागना चाहिए। युवा पीढ़ी को किसी भी प्रकार के नशे का सेवन नहीं करना चाहिए। इससे वुद्धि का विकास नहीं होता व सेहत के लिए भी हानिकारक है। उन्होंने कहा कि अगर युवा शारीरिक, मानसिक और वौद्धिक विकास पथ पर चलते हुए लक्ष्य के लिए दृढ़ संकल्प कर लें तो उनके विकास को कोई रोक नहीं सकता।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App