आनी में किसान सभा का प्रदर्शन

By: Mar 23rd, 2025 12:55 am

20 काम पेंडिंग होने की अधिसूचना के विरोध में बीडीओ कार्यालय के बाहर बोला हल्ला
स्टाफ रिपोर्टर-आनी
मनरेगा के तहत कार्यों में देरी और सरकार द्वारा जारी 20 कार्यों की अधिसूचना के विरोध में किसान सभा की आनी इकाई ने शनिवार को बीडीओ कार्यालय के बाहर जबरदस्त प्रदर्शन किया। किसान सभा के अध्यक्ष प्रताप ठाकुर के नेतृत्व में किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि सरकार द्वारा अधिसूचना जारी की गई है कि जब तक पंचायतों में पहले से लंबित 20 कार्य पूरे नहीं हो जाते, तब तक नए कार्य शुरू न किए जाएं जिसका किसान सभा विरोध करती है। उन्होंने कहा कि जिनकी फाइलें कंप्लीट है उन कार्यों को पूरा किया जाए। सभा के अध्यक्ष प्रताप ठाकुर ने कहा कि पंचायतों में प्रभावशाली और पहुंच रखने वाले लोगों के कार्य समय पर पूरे हो जाते हैं, जबकि जरूरतमंद और गरीब लोगों की सुनवाई नहीं होती। उन्होंने आरोप लगाया किजिन लोगों की तीन महीने पहले फाइलें तैयार हो चुकी हैं, लेकिन मस्टरोल जारी करके उन्हें बंद कर दिया गया है। उन्होंने सरकार से मांग की कि ऐसी अधिसूचना को तुरंत लागू न किया जाए क्योंकि इससे जरूरतमंदों को और अधिक परेशानी होगी।

उन्होंने कहा कि पंचायतों में मनरेगा कार्यों की निगरानी के लिए तैनात तकनीकी सहायक (टीए) और ग्राम रोजगार सेवक (जीआरएस) की भारी कमी है। एक-एक टीए और जीआरएस को पांच-पांच पंचायतों की जिम्मेदारी दी गई है, जिससे कार्यों में देरी के साथ्ज्ञ आम जनता का नुकसान हो रहा है। उन्होंने मांग की कि हर पंचायत में पर्याप्त टीए और जीआरएस नियुक्त किए जाएं, ताकि मनरेगा के तहत कार्य सुचारू रूप से चल सकें। प्रदर्शन के बाद किसान सभा ने बीडीओ आनी को ज्ञापन सौंपा जिसमें मांग की गई कि जिन लोगों की फाइलें पूरी हो चुकी हैं उनके कार्य तुरंत शुरू किए जाएं । किसान सभा ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं हुईं तो वे सडक़ों पर उतरकर उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस अवसर पर किसान सभा के अध्यक्ष प्रताप ठाकुर सचिव गीता राम पदम प्रभाकर विजय ओमी चंद ध्यान सिंह शेर सिंह जीवन सिंह रणवीर सिंह सहित कई
लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App