उपायुक्त ने बंगाणा में जांचे विकास कार्य

By: Mar 21st, 2025 12:57 am

ग्राम पंचायत धुंधला में पंचवटी, मोक्ष धाम और डैम का दौरा किया

दिव्य हिमाचल ब्यूरो,ऊना
उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने गुरुवार को उपमंडल बंगाणा में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत धुंधला में नव-निर्मित पंचवटी, मोक्ष धाम और डैम का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने डैम क्षेत्र को पर्यटकों के लिए अधिक आकर्षक बनाने के लिए दो छोटी वोटिंग शिप के प्रस्ताव तैयार करने तथा डैम के चारों ओर लाइटिंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके बाद जतिन लाल ने जसाना में निर्माणाधीन कानूनगो भवन और बंगाणा बाजार में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत मॉडल हिम ईरा के लिए निर्मित हो रही शॉप का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए ताकि ये सुविधाएं जल्द जनता के लिए उपलब्ध हो सकें। इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने केंद्रीय विद्यालय के लिए निर्माणाधीन नई बिल्डिंग का दौरा किया और कार्यरत निगरानी समिति की बैठक भी की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App