सलूणी की गंदगी सडक़ पर

नालियों की हालत खराब, हल्की बारिश में सडक़ पर सैलाब
सुरेश ठाकुर-सलूणी
उपमंडल मुख्यालय में साफ- सफाई की बेहतर व्यवस्था न होने से नालियां गंदगी से अटी पड़ी है। जरा सी बारिश होने पर नालियों का गंदा पानी सडक़ों पर बहने लगता है। जिस कारण जहां कस्बे में बदबू का आलम बन जाता हैं वहीं लोगों को आवाजाही में भी मुश्किलें पेश आती है। सलूणी मुख्यालय की लडख़ड़ाई सफाई व्यवस्था स्वच्छता अभियान के दावों की पोल खोलती नजर आ रही है। जानकारी के अनुसार उपमंडल मुख्यालय में साफ- सफाई व्यवस्था को बेहतर रखने के लिए कोई भी सफाई कर्मचारी नियुक्त नही है।
हालात यह है कि बिना निकासी के निर्मित नालियां गदंगी से भरी पड़ी हैं। नालियों की साफ- सफाई न होने से गंदगी फैलकर रह गई है। कस्बे में जगह- जगह नालियों की निकासी व्यवस्था न होने से गंदा पानी व गंदगी सडक़ों पर बहती रहती है। लोगों का कहना है कि अब जबकि गर्मियों का मौसम आ चुका है। ऐसे में अगर जल्द ड्रेनेज सिस्टम को बेहतर कर नालियों के पानी की निकासी की व्यवस्था न की गई तो आगामी दिनों में हालात ओर भी खराब होकर रह जाएंगें। उन्होंने बताया कि यहां दर्जनों अहम सरकारी विभाग चल रहे हैं। मगर अधिकारियों की नजर भी इस समस्या पर अभी तक न पडऩा चिंतनीय विषय है। उन्होंने जल्द कस्बे की साफ- सफाई के लिए कर्मचारी की नियुक्ति के साथ ड्रेनेज सिस्टम को बेहतर बनाकर समस्या से राहत दिलाने की गुहार लगाई है। -एचडीएम
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App