गोताखोरों ने पिन पार्वती से ढूंढ निकाले डूबे ITI छात्रों के शव

By: Mar 21st, 2025 12:12 pm

कुल्लू। जिला कुल्लू की सैंज घाटी में बहने वाली पिन पार्वती नदी में नहाते समय डूबे आईटीआई के दोनों छात्रों के शव बरामद हुए हैं। गोताखोर ने शवों को ढूंढ निकाला है। हालांकि घटना बीते गुरुवार दोपहर एक बजे की है, लेकिन कई प्रयासों के बाद भी शव बरामद नहीं हुए थे। ऐसे में प्रशासन ने गोताखोर की मदद ली और आज सुबह सात बजे दोनों शवों को गोताखोर ने नदी के बीच से ढूंढ निकाला। वहीं, अग्रिशमन चौकी लारजी की टीम भी सर्च अभियान डटी रही। पुलिस भी मौके पर मौजूद रही और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए बंजार अस्पताल भेजा गया। बता दें कि लारजी में बिजली विभाग के पावर हाउस के नजदीक आईटीआई थलौट के छात्र पिन पार्वती नदी में नहाने उतरे थे और अचानक नदी में डूब गए।

1 बजे दोपहर के बाद से दोनों को ढूंढने के लिए सर्च आपरेशन जारी था। अग्रिशमन चौकी लारजी की टीम, पुलिस और स्थानीय निवासी सर्च आपरेशन का कार्य कर रहे थे। वहीं, पानी को कम करने के लिए बाकायदा एलएनटी भी लगाई गई और नदी में डूबे दोनों छात्रों को ढूंढने के लिए पूरी कोशिश की गई। लेकिन रात साढ़े 10 बजे तक सर्च आपरेशन चला, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। ऐसे में रात को रेस्क्यू कार्य रोकना पड़ा था। वहीं, इसके बाद गोताखोर को बुलाया गया और आज सुबह छह बजे से रेस्क्यू कार्य शुरू किया और 7 बजे तक दोनों छात्रों के शव गोताखोर की मदद से नदी में ढूंढे गए और बाहर निकाले गए। डीएसपी बंजार शेर सिंह ने बताया कि नदी में डूबे आईटीआई के छात्र धर्मेंद्र पुत्र गीतानंद(18) निवासी मुराह तहसील बालीचौकी जिला मंडी व घनश्याम सिंह पुत्र दया राम(18) निवासी काहरा डाकघर खलवान तहसील बालीचौकी जिला मंडी के शव बरामद हुए हैं। शवों के पोस्टमार्टम करने की प्रक्रिया चल रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App