Donald trump: भारत से रिश्ते जबरदस्त, पर एक दिक्कत है…ट्रंप ने क्यों कहा ऐसा

एजेंसियां—वाशिंगटन, नई दिल्ली
Donald trump: अमरीका के राष्ट्रपति Donald trump ने कहा है कि भारत के साथ उनके बहुत अच्छे संबंध हैं, लेकिन भारत दुनिया में सबसे अधिक टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक है और वह 2 अप्रैल से भारत पर अपने पारस्परिक टैरिफ को आगे बढ़ा रहे हैं। ब्रेइटबार्ट न्यूज को दिए एक साक्षात्कार के दौरान जब व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 13 फरवरी को हुई द्विपक्षीय बैठक के बारे में पूछा गया, तो श्री ट्रंप ने कहा कि भारत के साथ मेरे बहुत अच्छे संबंध हैं, लेकिन भारत के साथ मेरी एकमात्र समस्या यह है कि वे दुनिया में सबसे अधिक टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक हैं। Donald trump ने कहा कि मुझे लगता है कि वे संभवत: उन टैरिफ को काफी हद तक कम करने जा रहे हैं, लेकिन 2 अप्रैल को हम उनसे वही टैरिफ वसूलेंगे जो वे हमसे वसूलते हैं।
भारत-मध्य पूर्व-यूरोप-आर्थिक गलियारे (आईएमईसी) के बारे में पूछे जाने पर (जिस सौदे को अमरीका आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक है) Donald trump ने कहा कि यह अद्भुत देशों का समूह है जो व्यापार में हमें नुकसान पहुंचाने वाले अन्य देशों का मुकाबला करने के लिए एक साथ मिलकर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे पास व्यापार में भागीदारों का एक शक्तिशाली समूह है। फिर भी हम उन भागीदारों को हमारे साथ बुरा व्यवहार करने की अनुमति नहीं दे सकते। हम अपने दुश्मनों के साथ कई मायनों में अपने दोस्तों की तुलना में बेहतर व्यवहार करते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ मामलों में जो हमारे साथ उतने दोस्ताना नहीं होते, वे हमारे साथ उन देशों से बेहतर व्यवहार करते हैं जिन्हें दोस्ताना माना जाता है, जैसे यूरोपीय संघ, जो व्यापार के मामले में हमारे साथ बहुत बुरा व्यवहार करता है। उन्होंने कहा कि भारत और हर कोई उन्हें एक सहयोगी के रूप में सोचेगा। मैं दूसरों के लिए भी यही कह सकता हूं। यह अद्भुत देशों का समूह है, जो उन अन्य देशों का मुकाबला कर रहा है, जो व्यापार में हमें नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं।
अमरीकी राष्ट्रपति ने पहले क्या कहा था
इस महीने की शुरुआत में अमररीकी कांग्रेस को संबोधित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था कि भारत अमेरिकी ऑटो टैरिफ़ 100 प्रतिशत से ज़्यादा वसूलता है, जिसे उन्होंने अनुचित बताया था। उन्होंने पिछले महीने व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक के दौरान और अपने शपथ ग्रहण के बाद फ़ोन कॉल के दौरान भी उच्च भारतीय टैरिफ़ का मुद्दा उठाया था। उन्होंने भारत को चीन और यूरोपीय संघ के साथ उन देशों में शामिल किया जो अमरीकी उत्पादों पर बहुत ज़्यादा टैरिफ़ वसूलते हैं। श्री ट्रंप ने कहा कि अन्य देशों ने दशकों से हमारे खिलाफ टैरिफ का इस्तेमाल किया है, और अब हमारी बारी है कि हम उन अन्य देशों के खिलाफ टैरिफ का इस्तेमाल करना शुरू करें। औसतन, यूरोपीय संघ, चीन, ब्राज़ील, भारत, मैक्सिको और कनाडा, क्या आपने उनके बारे में सुना है? और अनगिनत अन्य देश हमसे बहुत ज़्यादा टैरिफ़ वसूलते हैं, जितना हम उनसे वसूलते हैं। यह बहुत अनुचित है। भारत अमरीकी ऑटो टैरिफ 100 प्रतिशत से ज़्यादा वसूलता है। उन्होंने 02 अप्रैल से पारस्परिक टैरिफ़ लगाने की घोषणा की।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App