30 मार्च को मिलेगी डबल ईदी

By: Mar 20th, 2025 9:44 pm

मुंबई – बालीवुड के भाईजान सलमान खान इस साल ईद पर आ रहे हैं। जी हां, उनकी फिल्म ‘सिकंदर’ 30 मार्च को तबाही मचाने के लिए एकदम तैयार है। सलमान, ईद और उनके फैंस… जाहिर है बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड टूटेंगे और नई बनेंगे। अब एक्टर अजय देवगन भी इस मौके को अपनी फिल्म ‘रेड-2’ से भुनाना चाहते हैं। बताया जा रहा है कि जिस दिन ‘सिकंदर’ रिलीज होगी, उससे पहले सिनेमाघरों में ‘रेड-2’ का टीजर चलाया जाएगा। यह साल 2018 में आई हिट फिल्म ‘रेड’ का सीक्वल है। राज कुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी फिल्म 1980 के दशक में एक असली इनकम टैक्स के छापे पर बेस्ड है। इस फिल्म को दर्शकों का इतना प्यार मिला कि मेकर्स ने सीक्वल बनाने का फैसला किया।

कई साल की रिसर्च के बाद टीम ने एक नई कहानी को अंतिम रूप दे दिया है। साल 2024 में ‘रेड-2’ की अनाउंसमेंट की गई थी। अजय देवगन एक बार फिर अपने किरदार अमय पटनायक को निभाएंगे। इस बार रितेश देशमुख की बतौर विलेन एंट्री हुई है। यह पहली मई, 2025 को थिएटर्स में रिलीज होगी। जानकारी के मुताबिक, फिल्ममेकर कुमार मंगत, भूषण कुमार और अजय देवगन ने मल्टीप्लेक्स चेन के साथ डील की है, ताकि ‘रेड-2’ का टीजर ‘सिकंदर’ से पहले चलाया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App