खोसा पांडो में नशा छुड़ाओ सेंटर सील, मोगा पुलिस ने शुरू की छानबीन, गैर-कानूनी तौर पर चल रहा था केंद्र

By: Mar 14th, 2025 12:06 am

निजी संवाददाता-मोगा

गांव धल्लेके से लिंक रोड खोसा पांडो में बिना मंजूरी के चल रहे नशा छुड़ाओ केंद्र के संचालक के खिलाफ पुलिस द्वारा केस दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वहीं केंद्र को सील कर दिया है पुलिस द्वारा केंद्र पर कार्रवाई करने पहुंचे तो केंद्र को ताला लगा मिला। थाना सदर के एएसआई समराज सिंह ने बताया कि पुलिस पार्टी द्वारा गश्त करने दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि गांव धल्लेके से लिंक रोड खोसा पांडो में खेतों में एक घर बना हुआ है जिसमें बिना सरकारी मंजूरी के नशा छुड़ाओ केंद्र चल रहा है। और केंद्र को चलाने वाला संचालक जितेंद्र कुमार मोगा में रहता है जो कि नशे से पीडि़त व्यक्तियों को उनके परिजनों को नशा छुड़वाने का लालच देकर धोखे से मोठी राशि लेकर ठगी मारता है। इतना ही नहीं जितेंद्र कुमार द्वारा अपने सेंटर में नशा छोडऩे आए कई युवकों को बंधक बनाकर रखा हुआ है। जबकि जितेंद्र कुमार के पास नशा छुड़ाओं केंद्र चलाने का कोई लाइसेंस नहीं है। पुलिस द्वारा मौके पर जाकर छापेमारी के दौरान केंद्र को ताला लगा हुआ था।

पुलिस ने आरोपी जितेंद्र कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। पिछले दो साल में बंद हुए अवैध नशा छुड़ाओ केंद्र इससे पहले 28 नवंबर 2024 को गांव चीमा में बिना सरकारी मंजूरी के किराए की इमारत में नशा छुड़ाओ केंद्र चल रहा था। जहां एक युवक की सेंटर संचालकों द्वारा पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस द्वारा पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने के अलावा 15 नशा पीडि़तों को छुड़वाकर परिजनों के साथ घर भेजा था। पुलिस ने सेंटर को सील कर दिया था। चार जुलाई 2024 को गांव बुटटर कलां में बिना सरकारी मंजूरी के चल रहे रिहैबिलिटेशन सेंटर को पुलिस सेहत विभाग की टीम ने सील कर वहां से 59 युवकों को छुड़वाकर परिजनों के साथ भेजा था। पुलिस द्वारा गांव वरे व मोगा की परवाना नगर में भी बिना सरकारी मंजूरी के चल रहे अवैध नशा छुड़ाओ केंद्रों पर कार्रवाई करते हुए। संचालकों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद सैंटर सील कर दिए थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App