बजेंगे ढोल-नगाड़े, उड़ेगा गुलाल

By: Mar 14th, 2025 12:11 am

मैड़ी मेले में आज भक्त एक-दूसरे को रंग लगाकर देंगे प्रेम और भाईचारे का संदेश

सुरेंद्र शर्मा-अंब
धार्मिक स्थल मैड़ी में संचालित होली मोहल्ला मेला के चलते गुरुवार रात 12 बजते ही मेले के 8वें दिन होली पर्व का जश्न शुरू हो जाएगा और शुक्रवार को लाखों की संख्या में मौजूद श्रद्धालु झंडा चढ़ाने की रस्म प्रक्रिया के दौरान ढोल नगाड़ों की धुनों पर नाचने के साथ-साथ एक दूसरे पर रंग लगाकर व आसमान में गुब्बारे उठाकर भरपूर आनंद लेंगे। झंडा चढ़ाने की रस्म बारी-बारी तीन बड़े धार्मिक स्थलों डेरा बाबा बड़भाग सिंह, मंजी साहिब व चरणगंगा में अदा की जाएगी। बता दें कि इन ऐतिहासिक क्षणों को देख मौके पर मौजूद लाखों श्रद्धालुओं के इलावा, प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी मनमोहक दृश्यों को अपने कैमरे में कैद कर खुद को गौरवांवित महसूस करते हैं।

झंडा रस्म विधि होने के बाद लाखों की संख्या में श्रद्धालु एक-दूसरे को होली पर्व की बधाई देते हैं। गौर हो कि होली मोहल्ला मेले के दौरान झंडा चढ़ाने की रस्म को लाखों श्रद्धालु बहुत अहम समझते है। डेरा बाबा बड़भाग सिंह के प्रबंधक अमरिंदर सोढी ने बताया कि निशान साहिब को विधि पूर्व सितारों से सुसज्जित करने के बाद उसे रंगदार कपड़ा चढ़ाने के साथ उसका शृंगार करने बाद ही चढ़ाया जाएगा। एचएमडी

बच्ची का करतब देखकर हर कोई रह गया दंग

अंब। होली मेला मैड़ी में बाबा जी का आशीर्वाद लेने पहुंचे श्रद्धालुओं को आकर्षित करने के लिए कई कलाकृतियों को दिखाकर कलाकार अपने हुनर का प्रदर्शन कर रहे है। ऐसा ही एक प्रदर्शन गुरुवार को मैड़ी में आकर्षक का केंद्र बना रहा। यहां एक करीब दस वर्षीय बच्ची एक रस्सी पर चढऩे के बाद सिर पर बर्तन रख जान की परवाह न करते हुए एक डांस प्रक्रिया के माध्यम से श्रद्धालुओं को मंत्रमुगत कर रही है। उनकी हैरतअंगेज कलाकृतियों को देख श्रद्धालु अपनी जगह से डस से मस नहीं हो रहे है। एक लडक़ी जान को जोखिम में डाल कर सिर पर लौटा उठाकर रस्सी पर नंगे पांव इधर से उधर चलती देखी जा रही है। यदि रस्सी टूट जाएं या फिर डांस का संतुलन खो जाएं तो लडक़ी के साथ कुछ भी अनहोनी हो सकती है। क्योंकि मौके पर उनके पास कोई भी सुरक्षा उपकरण नहीं है। श्रद्धालु होली मेले में रस्सी डांस को एक अध्यात्मिक व धार्मिक अनुभव के रूप में देख रहे है। उधर, लडक़ी के लिए शायद एक रोजी रोटी का सवाल है। उसकी यह कलाकृतियां उनके लिए शायद मनोरंजन दिखाना एक मजबूरी है। होली मेला मैड़ी में बाबा जी का आशीर्वाद लेने पहुंचे श्रद्धालुओं को आकर्षित करने के लिए कई कलाकृतियों को दिखाकर कलाकार अपने हुनर का प्रदर्शन कर रहे है। ऐसा ही एक प्रदर्शन गुरुवार को मैड़ी में आकर्षक का केंद्र बना रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App